लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में अदा कर रहे थे नमाज, कलबुर्गी में 14 लोग गिरफ्तार | 14 people arrested over did namaaz in lockdown at kalburgi karnataka | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/k.jpg)
![लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में अदा कर रहे थे नमाज, कलबुर्गी में 14 लोग गिरफ्तार लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में अदा कर रहे थे नमाज, कलबुर्गी में 14 लोग गिरफ्तार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/k.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कर्नाटक पुिलिस ने किया गिरफ्तार. File pic
पुलिस के अनुसार वह दो और व्यक्तियों को ढूंढ रही है, जो लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मंगलवार को नमाज में शामिल हुए थे.
पुलिस के अनुसार वह दो और व्यक्तियों को ढूंढ रही है, जो मंगलवार को नमाज में शामिल हुए थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने टी बोम्मनहल्ली मस्जिद से मंगलवार शाम को 14 लोगों को गिरफ्तार किया.’’
अधिकारी ने बताया कि 16 लोग नमाज के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए थे, लेकिन इसकी सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तब उनमें से दो भाग निकले. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के तहत धार्मिक जमावड़ा निषिद्ध है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,718 नये मामले सामने आए हैं और देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,050 पर पहुंच गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं.यह भी पढ़ें: कोरोना संकट- आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सैलरी नहीं लेने का फैसला किया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 6:42 PM IST