देश दुनिया

अप्रैल के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, सेंसेक्स भी 997 अंक उछला, निवेशकों ने इस महीने कमाए 19.06 लाख करोड़ रुपये – Share Market Closing 30th april 2020 investors made Profit of more than 19 lakh crore in April 2020 | business – News in Hindi

मुंबई. आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. आज लगाता चौथा सत्र रहा जब बाजार में तेजी दर्ज की गई. आज दिनभर के कारोबार में घरेलू निवेशकों को इस बढ़त से करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. फार्मा सेक्टर में सबसे अधिक गिराव दर्ज की गई. एफएमसीजी सेक्टर में भी मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन अंतिम घंटे में इसमें भी अच्छी खरीदारी रही.

कैसा रहा प्रमुख इंडेक्स का हाल
गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 997.46 अंक यानी 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी भी 3.21 फीसदी यानी 306.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,859.90 के स्तर पर बंद हुआ.

किन सेक्टर्स में रही तेजी?​अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो आज हेल्थ सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली. हरे​ निशान पर बंद होने वाले सेक्टर में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, टेक शामिल रहे. बैंक निफ्टी में आज 490 अंकों की बढ़त देखने को मिली.

ब्रॉडर इंडेक्स में बीएसई मिडकैप, बीएसई स्मॉल कैप और सीएनएक्स मिडकैप भी बढ़त के साथ बंद हुए. इन तीनों में करीब 1 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद कब शुरू होगी हवाई टिकटों की बुकिंग! इतने दिन पहले बताएगी सरकार

किन शेयर्स में रहे फायदे

आज दिन भर के शेयरों में सबसे फायदे वालों शेर्यस की बात करें तो इसमें टाटा मोटर्स (19.26 फीसदी), यूपीएल (14.99 फीसदी), वेदांता (13.71 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (12.60 फीसदी), ओएनजीसी (10 फीसदी), एचसीएल टेक्नोलॉजी (10 फीसदी), हीरो मोटोकॉपर्प (9.02 फीसदी), मारुति सुजुकी (5.72 फीसदी) और टाटा स्टील (5.50 फीसदी) की बढ़त के साथ बंद हुए.

वहीं, नुकसान वाले शेयर्स में आज सन फार्मा (2.60 फीसदी), एचयूएल (2.18 फीसदी), एशियन पेन्ट्स (0.98 फीसदी), सिप्ला (0.79 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.54 फीसदी) की गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: इस बैंक के ग्राहक 31 अक्टूबर तक नहीं निकाल सकेंगे खाते से पैसा! RBI का फैसला

57 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये की बात करें तो आज इसमें मजबूती देखने को मिली. पिछले दिन के मुकाबले आज रुपये 57 पैसे प्रति डॉलर बढ़कर 75.10 के स्तर पर बंद हुआ. रुपये में यह मजबूती आज घरेलू इक्विटी बाजार में बड़ी खरीदारी की वजह से देखने को मिली.

अप्रैल में निवेशकों ने कमाए 19.21 लाख करोड़ रुपये
आज बाजार में दिनभर की खरीदारी के बाद बीएसई मार्केट कैप में 3.13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. पिछले दिन के कारोबार के बाद बीएसई का कुल मार्केट कैप 1,26,21,048.50 करोड़ रुपये था जोकि आज के कारोबार के बाद बढ़कर 1,29,34,402.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पूरे अप्रैल में निवेशकों की कमाई की बात करें तो लगातार उतार-चढ़ाव के बाद भी नए वित्त वर्ष के पहले महीने में निवेशकों को कुल 19.06 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. लॉकडाउन के बीच 1 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप 1,10,28,123.54 करोड़ रुपये था जोकि एक महीने में बढ़कर 1,29,34,402.91 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें:  नहीं जा पा रहे ATM तो इन 5 तरीकों से करें पैसों का इंतज़ाम, वो भी बिना Tension



Source link

Related Articles

Back to top button