अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के सभी स्कूलों के छात्रों ने देखा गोगिया सरकार का जादू

चेयरमेन राजेन्द्र अग्रवाल ने किया शॉल और श्रीफल से जादूगर का सम्मान
भिलाई। मौया टॉकीज में चल रहे जादूगर गोगिया सरकार के शो को देखने के लिए अग्रसने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अलावा धनोरा, डंगनिया, बालोद व कोहका स्कूल के छात्रों ने जागूगर का गोगिया सरकार का शो देखा और छात्र काफी रोमांचित हुए। जादूगर ने बच्चों को काफी ज्ञानवर्धक व गुदगुदाने वाली अपने करतब दिखाकर इन बच्चों को मोहित कर दिया। इस शो को देखने के लिए अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के चेयरमेन राजेन्द्र अग्रवाल, डायरेक्टर मंजूलता अग्रवाल, डायरेक्टर कृतिका अग्रवाल व एडिशनल डायरेक्टर अनुराग मिश्रा सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिाकाएं भी बडी संख्या में उपस्थित थी। इस दौरान मंच पर पहुंच पर अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के चेयरमेन राजेन्द्र अग्रवाल सहित सभी डायरेक्टरों ने जादूगर गोगिया सरकार का शॉल और श्रीफल से सम्मान भी किया। सभी ने जादूगर गोगिया सरकार के जादू के इस शो की बहुत सराहना की।