छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग न्यूज:- बैजलपुर धान खरीदी केंद्र में 400 सौ टोकन धारी किसानों का धान खरिदना बाकी.
कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के बैजलपुर सोसायटी धान खरिदी केन्द्र में 400 सौ टोकन धारी किसानों का धान खरिदना बाकी है इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक आत्माराम पाटिल ने बताया है कोरोना वायरस महामारी के कारण,अभी धान खरिदी बंद पड़ा है शासन,प्रशासन के आदेश अनुसार।
किसान जल्द धान खरिदी करने कर रहे है माँग
बैजलपुर सोसायटी के किसान धान खरिदी नहीं होने से किसान परेशान है व चिंता सता रहा है धान बिकेगा की नहीं कियोंकि कर्ज पटा कर फिर से कर्ज लेना है के.सी.सी लोन लेने के इंतिजार में है व कई किसानों का धान सोसायटी में ही पड़ा है,अगर शासन,प्रशासन द्वारा धान खरिदी चालू की जाता है तो किसान हीत में राहत भरी खबर होगा, कियोंकि अब किसान फिर से खेत की ओर रूख करते नंजर आ रहे है।
विज्ञापन एवं समाचार
09111212085