ठाकरे, ममता, येदियुरप्पा, शरद पवार समेत कई हस्तियों ने ऋषि कपूर के निधन पर जताया शोक – bollywood actor rishi kapoor passed away in Mumbai Hospital Many celebrities expressed grief | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/rishi-sir3.jpg)
ठाकरे ने अपने शोक संदेश में कहा कि कपूर न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक सरल इंसान थे. उनकी मृत्यु से, हमने कलाकारों की दो पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक कड़ी खो दिया है. वह अपने परिवार की शानदार विरासत को आगे लेकर गए, जिसका भारतीय फिल्म उद्योग में योगदान अद्वितीय है.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कपूर के निधन की खबर इसलिए भी दुखद और हैरान करने वाली है, क्योंकि एक दिन पहले ही एक और प्रतिभावान अभिनेता इरफान खान का इंतकाल हुआ था. अभिनेता ने अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को खुशी दी और सिनेमा के क्षेत्र में कपूर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया.
शरद पवार ने ट्वीट किया, “वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. भारतीय फिल्म उद्योग ने एक बहुमुखी और करिश्माई अभिनेता को खो दिया है. कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.” उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने भी कपूर के असमय निधन पर दुख जताया और कहा, वह काफी प्रतिभावान और प्रशंसित अभिनेता थे. वह अच्छे इंसान और दोस्त थे.ये भी पढ़ें: जब ऋषि कपूर ने दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ पी थी चाय
सुले ने ट्वीट किया, “नीतू, रणबीर, डब्बू, रीमा, चिम्पू और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. चिंटू की आत्मा को शांति मिले. आप याद रहेंगे.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया और ट्वीट किया, प्रतिष्ठित और बहुमुखी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से गहरा शोक हुआ. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और फिल्म जगत को मेरी संवेदनाएं. बीमारी के समय को भी उन्होंने बेहद गरिमामय तरीके से बिताया.
ऋषि के निधन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, “एक और दिग्गज तथा वरिष्ठ अभिनेता, ऋषि कपूर के निधन से दुखी हूं. शानदार अभिनय से हमें मंत्रमुग्ध करने का उनका तरीका याद किया जाएगा. परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना. उनकी आत्मा को शांति मिले.” कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने भी कपूर के निधन पर अफसोस जताया.
अलग अलग भाषा की फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री और मांड्या की सांसद सुमलता अंबरीश ने अभिनेता के निधन पर दुख जताया और कहा कि 2020 एक बुरा सपना साबित हो रहा है. ऋषि कपूर प्रसिद्घ कपूर वंश की तीसरी पीढ़ी के अभिनेता थे.
ये भी पढ़ें: इरफान ने कहा था- मैं मरा नहीं हूं, मुझे जिस काम से प्यार है वो करने दो…