Rishi Kapoor family got permission to go from Delhi to Mumbai in lockdown | Lockdown: दिल्ली में थी ऋषि कपूर की बेटी, गृह मंत्रालय ने दी मुंबई जाने की इजाजत | nation – News in Hindi


CRPF के 12 और जवान कोरोना पॉजिटिव.
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी अपने पापा को आखिरी बार देखना चाहती हैं
बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी अपने पापा को आखिरी बार देखना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने परिवार के साथ दिल्ली से मुंबई जाने की इजाजत सरकार से मांगी थी. रिद्धिमा ने स्थानीय अधिकारियों को इस संबंध में एक अर्जी दी थी.
दरअसल, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली की सीमाएं फिलहाल सील हैं. इसके अलावा दिल्ली के सभी हवाई अड्डों से किसी भी तरह के विमान की भी आवाजाही पर रोक लगी हुई है. ये कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार से अनुमति मिलने पर रिद्धिमा और उनका परिवार विशेष विमान के जरिए मुंबई तक पहुंचेगा. इसके लिए जरूरी अनुमति के आवेदन दिल्ली और महाराष्ट्र के अधिकारियों तक भेजे गए थे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 12:01 PM IST