रिसाली निगम के क्षेत्र सूखे तालाबो में भराव के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया
भिलाइ। नगर पालिक निगम रिसाली के विभिन्न वार्डो में स्थित सूखे तालाबों का वार्डवासियों के निस्तारी सुविधा हेतु जल भराव का काम शुरू हो गया है। उक्त हेतु खम्हरिया जुनवानी माइनर के माध्यम से निगम के निस्तारी तालाबों में पानी भरा जा रहा है। विदित हो कि नहर में पानी छोडे जाने के पूर्व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के आदेश पर निगम क्षेत्र के नहरों एवं तालाबों तथा कैनाल का 15 दिन पूर्व से ही युद्ध स्तर पर सफाई कार्य को पूर्ण किया गया। विदित हो कि रिसाली निगम के अधिकतर वार्डो में यहां के निवासियों के लिए निस्तारी का बड़ा माध्यम तालाब ही है। माह अप्रेल, मई में तेज गर्मी से पानी का स्तर बहुत नीचे चला जाता है। तालाबों के पानी में गाढा एवं पीलापन दिखाई देने लगता है। कई वार्डो में हैण्डपंप से भी लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं मिल पाता। लिहाजा निस्तारी को लेकर लोगो की निर्भरता तालाबो पर बढ जाती है। निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया है नहरों का पानी अन्यत्र न बहे उक्त हेतु तीनों पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सघन निरीक्षण करने का नि