बोड़ला ब्लाक के बैजलपुर सिंघारी जंगल छेत्र में अवैध रूप से ईंट भट्टो का संचालन किया जा रहा है बिजली विभाग खनिज विभाग व वन विभाग के जानकारी होने के बावजूद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
छत्तीसगढ़ कबीरधाम
सबका संदेश के लिए सददाम खान की खबर
अवैध इट भट्टो का बेधड़क संचालन
बोड़ला ब्लाक के बैजलपुर सिंघारी जंगल छेत्र में अवैध रूप से ईंट भट्टो का संचालन किया जा रहा है बिजली विभाग खनिज विभाग व वन विभाग के जानकारी होने के बावजूद किसी भी तरह का कोई कार्यवाही नही जहाँ यह देखा जाता है
कि इट को पकाने जंगल के लकड़ी व कोयला का अधिक उपयोग किया जा रहा है दलदली मार्ग पर मेन रोड में होने के बावजूद किसी भी तरह का कोई कार्यवाही न होना कही न कही इन इट संचालकों के हौसला बुलंद करता है या फिर ये भी कह सकते है वह परिचेत्र होने के बावजूद बेधड़क इट कही न कही अफसरों के मिली भगत से संचालित हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला ब्लाक के अंतर्गत सिंघारी बैजलपुर वन परिछेत्र में धड़ल्ले से ईंट का कारोबार mp से आये लोगो के द्वारा किया जा रहा न इनको किसी भी तरह से डर है न प्रशासन को इनसे कोई मतलब इट भट्टो के आस पास जंगल के लकड़ी कोयला अधिक मात्रा में पाया जा रहा है फिर शासन मौन है ये सवाल खड़ा होता है इसको देखते हुवे इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि कही न कही शासकीय तंत्र के मिलीभगत या उनके मौन स्वीकृति से ही लोग मेन रोड से लगे हुवे व जंगल परिछेत्र मे इस तरह का इट का कारोबार कर रहे है
खबरों व एजेंसी हेतु 9425569117