छत्तीसगढ़

विधायक विनय भगत ने कहा वायरस को हराने के लिए जशपुर है तैयार

विधायक विनय भगत ने कहा वायरस को हराने के लिए जशपुर है तैयारसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जशपुर – जिले में हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में एक पॉजिटिव केस पाया गया था जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में विधायक विनय भगत ने कहा कि जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रही है। लगातार प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री से भी चर्चा हो रही है।

 

बता दें कि महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों को राजनांदगांव के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। लगभग 14 दिनों के बाद उन्हें सरगुजा संभाग शिफ्ट किया गया। सूरजपुर में रखे गए 40 मजदूरों की रैपिड टेस्ट की गई जिसमें से 10 पॉजिटिव केस पाये गये। उसी समूह के 140 प्रवासीयों को जशपुर के 4 अलग अलग राहत शिविरों में रखा गया था जिससे

 

आशंका हुई कि शायद इनमें भी कोई पॉजिटिव केस हो सकता है। आनन फानन में रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें एक पॉजिटिव केस पाया गया है। लेकिन इस बात की अधिकारिक पुष्टि एम्स में जांच होने के बाद ही की जायेगी।

मौजूदा परिस्थितियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक विनय भगत से जब चर्चा की गई उनसे पूछा गया कि बिहार- झारखंड के 140 मजदूरों को जशपुर में क्यों रखा गया है जबकि सूरजपुर में सिर्फ 40 लोगो को ही रखा गया है तब जवाब में विधायक भगत ने कहा कि जशपुर दोनों राज्यों से निकट है और बाकी जिला की दूरी इन राज्यो से काफी दूर है। इसी कारण प्रवासियों को जशपुर के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। सूरजपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलते ही जशपुर प्रशासन हाई अलर्ट होकर सभी राहत शिविर में रखे गए मजदूरों का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। जिसमें से लुड़ेग क्वारंटीन सेंटर में एक संदिग्ध पाया गया। मरीज के ब्लड सैम्पल रायपुर एम्स भेजकर सभी मजदूरों को क्वारंटीन कर दिया गया है। जिले के बॉर्डर को पूर्णतः सील कर दिया गया है। बिना जानकारी के बॉर्डर पार करने वाले पर सीधे FIR करने का आदेश जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के द्वारा दिया गया है।

उक्त बात की जानकारी विधायक ने फोन में चर्चा के दौरान दी है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button