देश दुनिया

All sad with Rishi Kapoors death these reactions came from political world | ऋषि कपूर के निधन से सभी दुखी, राजनीतिक जगत से आई यह प्रतिक्रियाएं | nation – News in Hindi

ऋषि कपूर के निधन से सभी दुखी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- वह भारत के लिए भावुक थे

ऋषि कपूर

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का मुम्बई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर  (Rishi Kapoor) के निधन के बाद ही प्रतक्रियाओं का दौर जारी है. फैन्स, बॉलीवुड समेत कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक प्रकट किया. एक ट्वीट में उन्होंने कहा- ‘ऋषि कपूर जी  बहुआयामी, प्रिय और जीवंत  थे. वह प्रतिभा की खान थे. मैं हमेशा सोशल मीडिया पर उनके साथ हुई बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं.  उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.’

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह हर पीढ़ी के लोगों के बीच लोकप्रिय थे और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.

गांधी ने ट्वीट किया, ‘यह भारतीय सिनेमा के लिए दुखद सप्ताह रहा है. एक और बड़े अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. वह एक शानदार अभिनेता थे जिनकी हर पीढ़ी के लोगों में लोकप्रियता थी. उनकी कमी बहुत महसूस की जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदना है.’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 11:18 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button