कृष्णा पब्लिक स्कूल ने कर दी अपने स्टाफ की सैलरी आधी

भिलाई। कोरोना संकट व लॉकडाउन में जहां एक ओर शासन प्रशासन कंपनियों व संस्थानों से उनके स्टाफ को पूरी सैलरी देने की अपील कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कई शिक्षण संस्थान अपने स्टाफ की सैलरी काटने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक ममला नेहरू नगर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल से सामने आया है। स्कूल प्रबंधन ने अपने स्टाफ की आधी सैलरी काट दी है। स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आनंद त्रिपाठी की ओर से सभी शिक्षकों को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसके बाद भी स्कूल के समस्त स्टाफ को आने वाले महीनों में 100 फीसदी वेतन का भुगतान किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन शिक्षकों सहित समस्त स्टाफ को फिलहाल 50 फीसदी वेतन भुगतान कर रहा है। वेतन की शेष राशि को आने वाले महीनों में समायोजित किया जाएगा।
हमने सभी स्कूलों से जवाब मांगा है-जिला शिक्षा अधिकारी
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि में किसी भी स्कूल को अपने स्टाफ की सैलरी नहीं काटनी है। हमारे पास अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूलों की शिकायतें मिली हैं जहां या तो सैलरी काट दी गई है या फिर सैलरी ही नहीं दी गई है। सैलरी को लेकर हमने कृष्णा पब्लिक स्कूल सहित जिले के सभी निजी स्कूलों से जवाब मांगा है। 30 अप्रेल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी को देंगे जवाब
सैलरी में कटौती को लेकर जब स्कूल के डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी से सवाल किया गया तो पहले उन्होंने कटौति की बात स्वीकारी लेकिन बाद में यह कहकर मुकर गए कि वे अपना जवाब डीईओ को देंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा है और हम जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में जवाब देंगे।