देश दुनिया

बर्खास्त DSP दविंदर सिंह के मामले में NIA को बड़ी कामयाबी, आतंकियों को मदद करने वाला तारिक अहम गिरफ्तार-NIA gets major breakthrough in suspended dsp Davinder Singh case as they arrest tariq ahmad mir | nation – News in Hindi

बर्खास्त DSP दविंदर सिंह के मामले में NIA को बड़ी कामयाबी, आतंकियों को मदद करने वाला तारिक अहम गिरफ्तार

बर्खास्त DSP दविंदर सिंह

11 अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट ने जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह (DSP Davinder Singh) को 27 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के आतंकियों के साथ पकड़े गए पुलिस ऑफिसर दविंदर सिंह (DSP Davinder Singh) के केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है. NIA ने तारिक़ अहमद मीर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. सूत्रों के मुताबिक मीर आतंकियों और पुलिस के रिश्ते का सबसे बड़ा राज़दार है और इस बावत कई बड़े खुलासे कर सकता है.NIA की जम्मू ब्रांच ने इस शख्स को गिरफ्तार किया है.

कौन है तारिक़ अहमद ?
तारिक़ अहमद मीर हिजबुल का ओवरग्राउंड वर्कर है. वो शोपियां का रहने वाला है और आतंकियों को लोजिस्टिक्स,सुरक्षा बलों की मौजूदगी की सूचना देने और दूसरी के तरह की मदद मुहैया करवाने की वजह से आतंकियों का लाइफलाइन माना जाता था. वो सरपंच भी रह चुका है.

न्यायिक हिरासत में दविंदरबता दें कि 11 अप्रैल को पटियाला हाउस कोर्ट ने जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह को 27 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार जैन ने दविंदर सिंह को छह मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले दविंदर को पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी से और ज्यादा पूछताछ करने की जरूरत नहीं है.

ऐसे हुआ था गिरफ्तार
दविंदर को जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था. कुलगाम ज़िले में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ऑफिसर दविंदर सिंह को दो आतंकी के साथ गिरफ्तार किया था. ऑफिसर और आतंकी को उस वक्त पकड़ा गया, जब ये तीनों एक साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन के दो मोस्ट वांटेड आतंकी पीछे की सीट पर बैठा था.

आतंकियों को देता था पनाह
सूत्रों के मुताबिक दविंदर ने आतंकियों को पनाह देने के लिए तीन अलग-अलग घर बना रखे थे. दविंदर ने न सिर्फ अपने श्रीनगर के इंदिरानगर के घर पर आतंकियों के रहने का इंतजाम किया बल्कि चानपोरा और सनत नगर इलाकों में भी उनके रहने की व्यवस्था की. आरोप है कि ये घर निर्दोष लोगों को आतंकवाद के मामले में फंसाकर उनसे लिए गए पैसे से बनाए गए. 

ये भी पढ़ें:

आज सुबह 9 बजे रघुराम राजन से COVID-19 की समस्या पर बात करेंगे राहुल गांधी

Live: देश में कोरोना के 31787 मरीज, अब तक 1008 लोगों की गई जान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 7:55 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button