Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के 31787 मरीज, अब तक 1008 लोगों की गई जान | Coronavirus outbreak in india infected case and death toll on 30th april live updates | nation – News in Hindi
महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब गुरुद्वारे में फंसे पंजाब के सिख श्रद्धालु लगातार बसों के जरिए पंजाब वापस लाए जा रहे हैं. लेकिन यही लोग अब पंजाब के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. बुधवार शाम तक 64 बसों में करीब 2293 श्रद्धालुओं को वापस पंजाब लाया जा चुका है, जिनमें से अब तक 38 केस कोरोना पॉजिटिव पाए चुके हैं . अभी भी नांदेड़ से लौटे कई लोगों की स्क्रीनिंग होनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि नांदेड़ से लौटे इन श्रद्धालुओं में से कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
LOAD MORE
Coronavirus News Live Updates: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31,787 हो गई है. अबतक कुल 1008 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है.स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1674 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. महाराष्ट्र में बीमारों की संख्या 9 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब है.