पाकिस्तान खेल सकता है आरोग्य सेतु एप की चाल, सेना ने सैनिकों को किया आगाह | indian army awares about fake arogya setu app | nation – News in Hindi
भारत सरकार ने कोविड 19 के लिए लॉन्च की है आरोग्य सेतु एप.
‘आरोग्य सेतु ऐप’ (Aarogya Setu app) से मिलता-जुलता मोबाइल एप्लीकेशन लाए जाने के प्रति आगाह करते हुए कहा गया है कि इसका मकसद संवेदनशील जानकारियां चुराना है.
इसमें कर्मियों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें अधिकृत वेबसाइट माईजीओवी डॉट इन से ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना चाहिए. पीटीआई-भाषा द्वारा हासिल किये गये परामर्श की प्रति के मुताबिक, ‘‘डाउनलोड किये जाने के दौरान फर्जी ऐप उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त ऐप्लीकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की इजाजत देने को कहता है.’’
इसमें कहा गया है, ‘इसके बाद, यह दुर्भावनापूर्ण लिंक फेस डॉट एपीके, आईएमओ डॉट एपीके, नॉर्मल डॉट एपीके, ट्रूसी डॉट एपीके, स्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके डालता (इंस्टॉल करता) है.’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद ये वायरस हैकर को उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन में मौजूद जानकारियों और फोन की गतिविधियों को जानने में सक्षम कर देते हैं. उपयोगकर्ता के फोन से निकाली गई जानकारियां ऐप की कमान एवं नियत्रण केंद्र में रखी जाती है, जिसके नीदरलैंड में स्थित होने की बात कही जा रही है.उन्होंने कहा कि सैनिकों को अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया और ईमेल पर संदिग्ध लिंक खोलते समय सावधान रहने को कहा गया है. साथ ही उनसे एंटी वायरस गार्ड अद्यतन करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जोखिम का आकलन करने में मदद करने के लिये पेश किया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को सरकारी अधिकारियों के लिये इसे डाउनलोड करना और अपने फोन में इस ऐप का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: लॉकडाउन में राशन लेने निकला बेटा दुल्हन लेकर लौटा, मां पहुंची थाने
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 6:30 AM IST