देश दुनिया

COVID-19: रायबरेली में कोरोना वॉरियर्स के साथ ग्रामीणों ने की बदसलूकी, बुलानी पड़ी कई थाने की फोर्स covid-19 misbehave and stone pelting on corona warriors in rabareli uttar pradesh nodtg | rae-bareli – News in Hindi

COVID-19: रायबरेली में कोरोना वॉरियर्स के साथ ग्रामीणों ने की बदसलूकी, बुलानी पड़ी कई थाने की फोर्स

रायबरेली में कोरोना वॉरियर्स के साथ ग्रामीणों की बदसलूकी (फाइल फोटो)

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में पर्याप्त सुविधाएं दे देने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन उन्हीं जगहों का चयन कर रहा है जहां पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके लिए प्रशासन केंद्र बनाने से पूर्व उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है.

रायबरेली. पूरा देश जहां विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिये मिलकर लड़ रहा है, वहीं कुछ जगहों पर कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के साथ बदसलूकी का भी मामला सामने आया है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है जहां ग्रामीणों ने क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) के लिये गांव आए दो सरकारी कर्मचारियों के साथ पहले तो गाली-गलौच की और बाद में उन पर पथराव किया. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो आनन-फानन में स्थानीय भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है.

दरअसल रायबरेली में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का काम चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सदर तहसील के मुलिहमउ गांव के लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी कर्मयोगी डिग्री कॉलेज पहुंचे. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई कि उनके गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनने जा रहा है तो उन्होंने दोनों कर्मचारियों का घेराव कर लिया और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, इस दौरान अचानक उनके बीच लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को हुई आनन-फानन में स्थानीय भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुविधाएं देने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन उन्हीं जगहों का चयन कर रहा है जहां पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके लिए प्रशासन केंद्र बनाने से पूर्व उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है. इसके मद्देनजर सदर तहसील के मुलिहमउ गांव के लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी कर्मयोगी डिग्री कॉलेज पहुंचे थे.पीड़ित लेखपाल की मानें तो वो अधिकारी के निर्देश पर कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे. लेकिन उसी समय ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पथराव कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को फौरन दी गई जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उनकी जान बचाई.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण CAA विरोधी हिंसा में वसूली का सामना कर रहे आरोपियों को राहत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायबरेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 4:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button