विश्व नम भूमि वेटलैंड दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग और क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, भिलाई द्वारा संयुक्त रूप से विश्व नम भूमि वेटलैंड गत दिवस बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-05 में स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-05 भिलाई एवं केन्द्रीय विद्यालय, दुर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रतियोगिता में कुल 51 प्रतिभागी और स्लोगन प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में विनीता सिंह कक्षा-सातवीं ए ने प्रथम, माही पाण्डे कक्षा-सातवीं बी ने द्वितीय एवं सुष्मिता कक्षा-आठवीं बी तृतीय स्थान के विजेता रहे।
इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में रूचि साहू कक्षा-आठवीं ए ने प्रथम स्थान दीपांशी पॉल कक्षा सातवीं बी ने द्वितीय स्थान एवं सार्थक चन्देल कक्षा-सातवीे बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, भिलाई द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।