कोरोना वायरस की संभावित दवा के तौर पर किया जा रहा सेप्सिवैक का क्लीनिकल ट्रायल । Clinical trial of sepsivac being done as a possible drug and vaccine of coronavirus | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/drug.jpg)
![कोरोना वायरस की संभावित दवा के तौर पर किया जा रहा 'सेप्सिवैक' का क्लीनिकल ट्रायल कोरोना वायरस की संभावित दवा के तौर पर किया जा रहा 'सेप्सिवैक' का क्लीनिकल ट्रायल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/drug.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
चंडीगढ़ के PGIMER में सेप्सिवैक का परीक्षण किया जा रहा है (सांकेतिक फोटो)
सेप्सिवैक (Sepsivac) रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने वाली एक दवा है, जिसे कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज में संभावित दवा के तौर पर भी देखा जा रहा है.
बता दें कि सेप्सिवैक (Sepsivac) रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने वाली एक दवा है, जिसे कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज में संभावित दवा के तौर पर भी देखा जा रहा है. PGIMER, चंडीगढ़ में इसके ट्रायल को तीन भागों में बांटा गया है.
उन लोगों पर भी किया जा रहा दवा का परीक्षण जिनमें नहीं दिख रहे कोरोना के लक्षण
कोविड-19 (COVID-19) के इलाज के लिए सेप्सिवैक (Sepsivac) के उपयोग के लिए परीक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राम विश्वकर्मा ने लिखा, ‘हम उन रोगियों पर एक अन्य परीक्षण भी कर रहे हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. उन्हें यह दवा वैक्सीन (Vaccine) के तौर पर दी जाएगी.’सही हो चुके रोगियों पर भी किया जाएगा वैक्सीन के तौर पर परीक्षण
डॉ. राम विश्वकर्मा ने यह भी कहा है कि COVID-19 संक्रमण (Covid-19 infection) एक मरीज में 1 महीने तक रह सकता है, ऐसे में तीसरा परीक्षण उन रोगियों पर किया जा रहा है, जो या तो ठीक हो गए हैं/ या उन्हें क्वारंटाइन (Quarantine) में रखे जाने के लिए भेजा जा रहा है. यह उन्हें वैक्सीन के तौर पर दिया जाएगा ताकि वे दोबारा कोरोना संक्रमण न विकसित करें. इसलिए सेप्सिवैक वैक्सीन के साथ-साथ चिकित्सकीय रोल में भी है.
यह भी पढ़ें:- COVID-19- अपने कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए अध्यादेश जारी करेगी केरल सरकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 6:33 PM IST