परियोजना विभाग में सडक़ एवं कार्यक्षेत्र में सुरक्षा पर जोर
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा माह जनवरी के अन्तर्गत परियोजना विभाग में विभिन्न ठेकेदारों द्वारा सुरक्षा के अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके पूर्व कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँं ए के कबीसतपथी द्वारा विस्तार कार्यालय में ध्वजारोहण कर सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने अपने सुरक्षा संदेश में स्वयं सुरक्षित रहते हुए अपने सहकर्मियों को भी सुरक्षित रखने में पूर्ण सहयोग का आव्हान किया। उन्होंने सडक़ सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र सुरक्षा में भी शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर सुरक्षा क्विज, भाषण, स्लोगन, पोस्टर एवं ड्राइंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा ठेका श्रमिकों की सुरक्षा जागरूकता को जाँचा-परखा गया। ऊँचाई कार्यों में सुरक्षित कार्य करने के लिए फुल बाडी हार्नेस एवं फाल-अरेस्टर के महत्व को डेमो द्वारा दिखाया गया। कार्यक्षेत्र सुरक्षा एवं प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इंजीनियर, सुपरवाइजर और श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। सुरक्षा कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में परियोजना-सुरक्षा अनुभाग, परियोजना अंचल प्रभारी, ठेका प्रचालन अधिकारी, ठेका एवं अंचल सुरक्षा अधिकारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही।