देश दुनिया

यस बैंक भ्रष्टाचार मामले के आरोपी कपिल और धीरज वधावन की हिरासत एक मई तक बढ़ी | kapil and dheeraj wadhawan custody extented to 3 may in yes bank case | nation – News in Hindi

यस बैंक भ्रष्टाचार मामले के आरोपी कपिल और धीरज वधावन की हिरासत 1 मई तक बढ़ी

सीबीआई कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत.

अधिकारियों ने बताया कि सात मार्च को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों भाई कभी जांच में शामिल नहीं हुए थे. अदालत ने बुधवार को इन दोनों की हिरासत एक मई तक बढ़ा दी.

नई दिल्ली. मुंबई में सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर (Rana Kapoor) के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल वधावन (dheeraj wadhawan) और उसके भाई धीरज वधावन की हिरासत बुधवार को एक मई तक के लिए बढ़ा दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

कपिल और आरकेडब्ल्यू के प्रवर्तक धीरज को 26 अप्रैल को महाबलेश्वर से गिरफ्तार किया गया था. यस बैंक के पूर्व सीईओ एवं सह-संस्थापक कपूर की संलिप्तता वाले करोड़ों रुपये के घोटाले में इससे (गिरफ्तारी से) करीब 50 दिन पहले इन दोनों को नामजद किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि सात मार्च को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों भाई कभी जांच में शामिल नहीं हुए थे. अदालत ने बुधवार को इन दोनों की हिरासत एक मई तक बढ़ा दी.

यह भी पढ़ें: उमर अकमल पर बैन लगने के बाद भावुक हुआ बड़ा भाई, कहा- सचिन, धोनी से कुछ सीखो 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 8:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button