गुजरात: 24 घंटे में 16 की मौत, 308 नए कोरोना केस, अकेले अहमदाबाद में 234 मामले | 308 new covid 19 cases in gujarat total 4082 cases 197 deaths | ahmedabad – News in Hindi
गुजरात में हालत चिंतातनक है.
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में अब तक 2777 कोविड 19 (Covid 19) केस सामने आ चुके हैं. साथ ही शहर में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात के अहमदाबाद में अब तक 2777 कोविड 19 केस सामने आ चुके हैं. साथ ही शहर में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है.
In the last 24 hours, 308 new #COVID19 positive cases reported in Gujarat, taking the total number of positive cases in the state to 4082, including 527 cured/ discharged and 197 deaths: Gujarat Health Department pic.twitter.com/ljflA7SNz4
— ANI (@ANI) April 29, 2020
वहीं गुजरात में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4082 मामले सामने आए हैं. साथ ही राज्य में अब तक इस संक्रमण से 197 लोगों की मौत हुई है. राज्य में बुधवार शाम तक 527 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में दो कैदी पाए गए संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 9:38 PM IST