छत्तीसगढ़
एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 31 मई को होगी चयन परीक्षा 15 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200422-WA0036-19.jpg)
एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 31 मई को होगी चयन परीक्षा
15 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
-जिले में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय नारायणपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन अब 31 मई को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक पूर्व में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। ज्ञात हो कि पूर्व में यह परीक्षा 9 मई 2020 को निर्धारित की गयी थी। इच्छुक छात्र अथवा उनके अभिभावक उक्त परीक्षा हेतु 15 मई तक आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रावधान अनुसार कक्षा 5वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए। किन्तु कोविड 19 के सक्रमण के फलस्वरूप शिक्षा विभाग द्वारा जनरल प्रमोशन दिये जाने के कारण उक्त शर्त को शिथिल किया गया है। शेष शर्ते यथावत रहेंगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100