श्रद्धांजलि: उत्तराखंड की यादों में इरफ़ान, बहुतों को रुला गया उनका यूं चला जाना…. |Tribute to Irfan Khan in the memories of Uttarakhand | dehradun – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Irrfan.jpg)
![श्रद्धांजलि: उत्तराखंड की यादों में इरफ़ान, बहुतों को रुला गया उनका यूं चला जाना.... श्रद्धांजलि: उत्तराखंड की यादों में इरफ़ान, बहुतों को रुला गया उनका यूं चला जाना....](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Irrfan.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
मार्च, 2020 में रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम इरफान खान की आखिरी फिल्म थी (News18 क्रिएटिव)
….पहाड़ों में भी इरफ़ान (Irrfan Khan) की यादें बस गई हैं. इरफ़ान का यूं अचानक चला जाना हर किसी को दुखी और स्तब्ध कर गया. अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफ़ान बहुत याद आयेंगे.
श्रद्धांजलि इरफ़ान
इरफ़ान की मौत की खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर इरफान को उनका हर चाहने वाला श्रद्धांजलि दे रहा है. इरफ़ान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर (Neuroendocrine tumor) से जूझ रहे थे, जिसका इलाज वो लंदन में करवा चुके थे और ठीक होने के बाद उन्होंने अंग्रेज़ी मीडियम फ़िल्म में काम किया था, जो लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज़ हुई थी. इरफान की अंग्रेज़ी मीडियम (Angrezi Medium) को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. उत्तराखंड में भी इरफ़ान की यादें इतिहास के पन्नों में हमेशा रहेंगी. उत्तराखंड के कई इलाकों में अपनी फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में इरफ़ान का आना हुआ था. उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने इरफान खान का ऐसे चले जाना फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद बताया, उन्होंने कहा कि वो इरफान की अदाकारी के कायल थे.
पहाड़ों में भी बसी हैं इरफ़ान की यादेंतिग्मांशु धूलिया निर्देशित इरफ़ान खान की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ 2012 में रिलीज हुई थी जिसका ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में शूट हुआ था, इरफान को पान सिंह तोमर से अभिनय की दुनिया मे एक अलग पहचान मिली और उनको शानदार अभिनय के लिये 2013 में राष्ट्रीय पुरुस्कार, फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड और कई अवार्डों से नवाजा गया. अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने भी News 18 को भेजे वीडियो में इरफान खान को याद किया. उत्तराखंड में उनकी आखिरी फ़िल्म ‘करीब करीब सिंगल’ की शूट हुई थी. इस दौरान मुनि की रेती, ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम जैसी जगहों में शूटिंग हुई थी. जिसमें शत्रुघ्न घाट, मुनि की रेती स्थित गंगा आरती को विशेष रूप से फ़िल्म में दर्शाया गया था. अब इन पहाड़ों में भी इरफ़ान की यादें बस गई हैं.
दबंग फ़िल्म में काम कर चुके एक्टर सतीश शर्मा भी इरफान के निधन की खबर से काफी दुखी है, उनका कहना है कि इरफान एक खुशमिज़ाज इंसान थे, बॉलीवुड ने एक बेहरतीन कलाकार को खो दिया है. वो कहते हैं उत्तराखंड से इरफान को बेहद लगाव था उनके दिल मे उत्तराखंड का विशेष महत्व था. उनका इस दुनिया से चले जाना फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सिने प्रेमियों व उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा झटका है. इरफ़ान का यूं अचानक चला जाना हर किसी को दुखी और स्तब्ध कर गया. अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफ़ान बहुत याद आयेंगे.
ये भी पढ़ें- अपने आखिरी मैसेज में फैंस से कह गए इरफान खान, ‘और हां… मेरा इंतजार करना’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देहरादून से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 8:38 PM IST