देश दुनिया

अब जितनी चलेगी गाड़ी उतना ही देना होगा इंश्योरेंस का खर्च, इस कंपनी ने लांच की स्कीम, जानिए Scheme की खास बातें – BHARTI AXA General Insurance to offer pay as you drive motor insurance policy tie up with policybazaar | business – News in Hindi

अब जितनी चलेगी गाड़ी उतना ही देना होगा इंश्योरेंस का खर्च, इस कंपनी ने लांच की स्कीम, जानिए Scheme की खास बातें

जितनी चलेगी गाड़ी उतना देना होगा इंश्योरेंस पर खर्च, इस कंपनी ने लांच की Scheme

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (BHARTI AXA General Insurance) ने बुधवार को बीमा पॉलिसी बेचने वाले ऑनलाइन मंच पॉलिसी बाजार के साथ साझेदारी की जानकारी दी. कंपनी मंच के माध्यम से कार बीमा पॉलिसियां बेचेगी. कंपनी ने कहा कि यह योजना बीमा नियामक की सैंडबॉक्स परियोजना के तहत निजी कार मालिकों के लिए तैयार की गयी है.

नयी दिल्ली. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (BHARTI AXA General Insurance) ने बुधवार को बीमा पॉलिसी बेचने वाले ऑनलाइन मंच पॉलिसी बाजार के साथ साझेदारी की जानकारी दी. कंपनी मंच के माध्यम से कार बीमा पॉलिसियां बेचेगी. कंपनी ने कहा कि यह योजना बीमा नियामक की सैंडबॉक्स परियोजना के तहत निजी कार मालिकों के लिए तैयार की गयी है. ‘पे एस यू ड्राइव’ नाम से जानी जाने वाली इस बीमा पॉलिसी में कार मालिक को उसकी कार की तय दूरी के किलोमीटर के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

इसके तहत ग्राहक को एक साल में उसकी कार की तय की जाने वाली अनुमानित दूरी की पहले से जानकारी देनी होती है. उसके आधार पर कंप्यूरीकृत प्रणाली से प्रीमियम की राशह तय की जाती है. कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 2,500 किलोमीटर, 5,000 किलोमीटर और 7,500 किलोमीटर के स्लैब बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: ₹10 हजार गारंटीड आमदनी वाली स्कीम को सरकार फिर कर सकती है शुरू!

‘Pay As You Drive’ योजना इस पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि सैंडबॉक्स परियोजना के तहत ‘Pay As You Drive’ मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री के लिए PolicyBazaar.com के साथ पार्टनरशिप को लेकर हम खुश हैं. कार पुलिंग और वर्क फ्रॉम होम के उभरते कल्चर को देखते हुए यूज पर आधारित मोटर इंश्योरेंस कार मालिकों के लिए बहुत उचित प्रोडक्ट है, जहां वे कार के यूजेज के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

इस साझेदारी के बारे में PolicyBazaar.com के सीइओ सर्ववीर सिंह ने कहा कि हमारे प्लेटफॉर्म पर Bharti AXA के ‘Pay As You Drive’ उत्पाद के लांच को लेकर हम बहुत उत्साहित हैं. हमारा मानना है कि इस तरह के नए प्रकार के प्रोडक्ट इंडस्ट्री को आगे ले जाएंगे. हमें इस बात को लेकर खुशी है कि Bharti AXA ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए IRDAI द्वारा पेश Sandbox के तहत यह उत्पाद पेश किया है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने 1 महीने में PM Kisan योजना में तहत बांटे 17986 करोड़ रु, जानिए आप कैसे दर्ज करवा सकते हैं अपना नाम?

PolicyBazaar.com से आप तीन आसान चरणों में इस इंश्योरेंस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैंः

1. ग्राहकों को अपने यूज के हिसाब से तीन उपलब्ध स्लैब में से एक को चुनना होगा.

2. उन्हें ओडोमीटर की रीडिंग, केवाईसी डिटेल्स और ग्राहकों का सहमति फॉर्म भरना होगा.

3. प्री-डिक्लेयर्ड स्लैब के मुताबिक प्रीमियम के आधार पर ओन डैमेज प्रीमियम की गणना होगी.

ये भी पढ़ें: स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले की लाइसेंस फीस माफ करने की मांग!

(भाषा के इनपुट के साथ)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 7:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button