राहत पैकेज 2.0 में ये बड़े ऐलान कर सकती है सरकार, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दी जानकारी – Stimulus Package 2 government may announce for small and medium businesses says CEA KV Subramaniam | business – News in Hindi


मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम (File Photo)
लॉकडाउन के पहले चरण में सरकार ने अपने राहत पैकेज में गरीब और जरूरतमंद वर्ग को सहायता देने की मांग की थी. अब सरकार से उम्मीद की जा रही है कि हर स्तर के कारोबार के लिए सरकार राहत पैकेज का ऐलान करे. CEA के वी सुब्रमण्यम ने इस बारे में जानकारी दी.
के वी सुब्रमण्यम ने कहा, ‘राहत पैकेज पर काम किया जा रहा है. बहुज जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. लॉकडाउन की वजह से डिमांड पर खासा असर पड़ा है. इस वजह से सप्लाई साइड भी प्रभावित हुआ है. छोटे और मध्यम स्तर के कारोबार लिक्विडिट की समस्या से गुजर रहे हैं. हम उन्हें लिक्विडिटी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं ताकि वो अपने कैश फ्लो की जरूरतों का ख्याल रख सकें. पहले राहत पैकेज में गरीब और जरूरतमंद लोगों पर फोकस किया गया था.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को लगा झटका! जनवरी-मार्च तिमाही में अमेरिका की GDP -4.8 फीसदी रही
हर सुझाव पर विचारउन्होंने बताया कि हमें सोसाइटी के कई सेक्शन से सुझाव मिले हैं. इन सभी पर विशेष तौर से ध्यान दिया जा रहा है. इन सभी विचार करने के लिए पर्याप्त समय लिया जा रहा है. फिलहाल लॉकडाउन का दौर है, ऐसे में राहत पैकेज के ऐलान के बाद भी डिमांड में कोई बदलाव नहीं होगा.
कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की भरपाई लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए हर स्तर पर रिफॉर्म्स लाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने बताया कि खुद पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को रिफॉर्म्स के लिए कहा है. यही हमारे लिए बेहतर मौका है कि ‘कॉस्ट आफ डूईंग बिजनेस’ पर विशेष तौर पर फोकस किया जाए. कुछ देशों में विशेष बजट लाया गया है, वहीं कुछ जगहों पर बड़े राहत पैकेज का भी ऐलान किया गया है. इन सभी में भिन्नता है. हम चाहते हैं कि जो भी कदम उठाया जाएगा, उससे हर किसी को राहत मिले.
यह भी पढ़ें: Amazon Pay Later: अब दिल खोल कर करें शॉपिंग, नहीं होगी पेमेंट की कोई टेंशन
दुनिया के मुकाबले बेहतर रहेगी भारत की आर्थिक ग्रोथ
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महमारी (Coronavirus Pandemic) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) को गहरा झटका दिया है. हाल में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने अपने एक अनुमान में कहा है कि 2020 में भारत की आर्थिक ग्रोथ 1.9 फीसदी रहेगी. अगले साल यानी 2021 में यह बढ़कर 7.4 फीसदी के स्तर पर पहुंचेगी. वहीं, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए IMF ने इसे -3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. साल 2021 के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार 5.8 फीसदी रह सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘UPA सरकार की फोन बैंकिंग का फायदा उठाने वालों ने जानबूझकर नहीं चुकाए लोन’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 7:36 PM IST