छत्तीसगढ़

संसदीय सलाहकार एवं कलेक्टर ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

संसदीय सलाहकार एवं कलेक्टर ने किया क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कोटा से आये सभी 135 लोगों के भोजन व्यवस्था का लिया जायजा
कांकेर :- राजस्थान कोटा के कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत बस्तर संभाग के छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय कांकेर के आदिवासी छात्रावास ईमलीपारा को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया

 

गया है, जहां पर बच्चों के लिए की गई व्यवस्था का मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी एवं कलेक्टर के.एल. चौहान ने निरीक्षण किया। आदिवासी छात्रावास में 51 बालक, 59 बालिका और पालक, सुरक्षाकर्मी सहित 135 लोगों को

 

 

क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कलेक्टर चौहान ने बच्चों को प्रतिदिन दी जाने वाले नास्ता, फल, दूध, भोजन और साग-सब्जी का उचित प्रबंध किये जाने के निर्देश छात्रावास अधीक्षकों को दिये। उन्होंने सभी बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं दवाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने सीएमएचओ डॉ. जे.एल. उईके को निर्देश दिये। क्वारेंटाइन सेंटर में बच्चों को लाईट संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा न हा,े इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था करने कार्यपालन अभियंता विद्युत ए.ए. सिद्धीकी को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी एवं कलेक्टर चौहान ने क्वारेंटाइन सेंटर में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था के निरीक्षण पश्चात निर्माणाधीन प्रयास आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर निर्माण एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button