छत्तीसगढ़

कोटा से कांकेर पहुंचे बस्तर संभाग के विद्यार्थी,

कोटा से कांकेर पहुंचे बस्तर संभाग के विद्यार्थी,

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-14 दिन तक रहेंगे आइसोलेशन में

कांकेर राजस्थान कोटा के कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत बस्तर संभाग के कांकेर जिला के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य छः जिलों के 110 छात्र-छात्राओं जिनमें 51 बालक और 59 बालिकायें शामिल है को गत दिवस कांकेर लाया गया, यहॉ उन्हें शहर से बाहरी छोर पर स्थित ईमलीपारा के नवनिर्मित छात्रावास भवन में आइसोलेशन में रखा गया है। उनके साथ बच्चों के पालक, माता और सुरक्षा कर्मी को मिलाकर 25 अन्य व्यक्तियों को भी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कांकेर पहुंचने के बाद विद्यार्थियों सहित उनके साथ आने वाले माता, पालक एवं सुरक्षा कर्मी सहित सभी लोगों का डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यार्थी जो राजस्थान कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत थे, उन्हें राज्य सरकार की पहल पर वापस लाया गया है, जिनमें से बस्तर संभाग के विद्यार्थी भी शामिल हैं। इन

 

विद्यार्थियों को गत दिवस छः बसों में कांकेर लाया जाकर ईमलीपारा स्थित छात्रावास भवन के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जहॉ प्रशासन द्वारा उनके लिए रहने, खाने सहित अन्य सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उक्त

 

क्वारेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button