देश दुनिया

भारत को धार्मिक स्वतंत्रता का उपदेश देने वाले अमेरिकी आयोग के प्रमुख समलैंगिक विरोधी, योगा को बताते हैं मूर्खता । US Body That Sermonised India on Religious Freedom Headed by Evangelical Who Opposes Gay Rights and Calls Yoga ‘Goofy’US Body That Sermonised India on Religious Freedom Headed by Evangelical Who Opposes Gay Rights and Calls Yoga ‘Goofy’ | nation – News in Hindi

भारत को धार्मिक स्वतंत्रता का उपदेश देने वाले अमेरिकी आयोग के प्रमुख समलैंगिक विरोधी, योग को बताते हैं मूर्खता

UNCIRF के प्रमुख टोनी पर्किंस की फाइल फोटो (फोटो- Reuters)

भारत ने अमेरिकी आयोग की टिप्पणियों को पक्षपाती और विवादास्पद बताते हुए इस पर कड़ा विरोध जताया था.

नई दिल्ली. अमेरिकी की केंद्रीय एजेंसी (Federal Agency) अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (UNCIRF), जिसने मंगलवार को भारत को 14 अन्य देशों के साथ ‘धार्मिक चिंता के मामले में विशेष चिंता वाले देशों’ (CPC) में शामिल किए जाने की सिफारिश की, उसके प्रमुख खुद LGBTQ अल्पसंख्यक समुदायों (Minority Communities) के बारे में कटु टिप्पणियां करते रहे हैं.

भारत ने मंगलवार को अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट में खुद पर की गई टिप्पणियों को पक्षपाती (Biased) और विवादास्पद (Tendentious) बताते हुए इस पर कड़ा विरोध जताया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, इसके भारत के खिलाफ पक्षपाती और विवादास्पद बयान नए नहीं हैं. लेकिन, इस अवसर पर, इसका गलतबयानी अगले स्तर पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: दवा मिलते ही अमेरिका का बदला रुख! व्हाइट हाउस ने PM मोदी को किया अनफॉलो

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 7:12 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button