जल्द मिलेगा बचा हुआ सातवाँ वेतन का एरियर्स राशि

नगरीय निकाय मंत्री ने अभिनंदन समारोह में दिया आश्वासन
दुर्ग। स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ द्वारा सुभाष स्टेडियम रायपुर में भव्य अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी निकायों के अधिकारी,कर्मचारी शामिल हुए। सरकार गठन के बाद नगरीय निकाय मंत्री डॉ0 शिवकुमार डहरिया से संघ के प्रदेश पदाधिकारी ने पूर्व में मुलाकात कर निकायों में व्याप्त विभिन्न कर्मचारी गतिविधियों के बारे में मंत्री को अवगत कराते हुए समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया था। जिसमें प्रमुख रुप से छठवें एवं सातवें वेतनमान की बकाया एरियर्स राशि का भुगतानए निष्ठा एप के माध्यम से उपस्थिति में आ रही कठिनाईयों सहित अन्य समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया गया है । इस अभिनंदन समारोह में प्रदेश सहित दुर्ग नगर निगम से 275 कर्मचारी शामिल हुए। नगर निगम अध्यक्ष शिव शर्मा, कार्यकरिणी अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, महामंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम में शामिल हुए। जगदीश केशरवानी, मनोहर साहू,चंद्रकांत शर्मा,राजू बक्शी,छगन साहू,भुवन सिन्हा,श्रीमती मंजुला अग्रवाल,श्रीमती विद्या शुक्ला,श्रीमती शशि दुबेए,श्रीमती राजिंदर कौर,श्रीमती छमा शर्मा,श्रीमती आभा फुले,कोमल साहू,थान सिंह यादव,पुनाराम देवांगन,शरद रत्नाकर,मेनसिंग माण्डवी,संतोष भट्ट,राजू सिंह सहित राजस्व विभाग,जलकार्य विभाग,लोककर्म विभाग शिक्षा विभाग के कर्मचारी सहित निगम अन्य विभाग शामिल है निगम अधिकारी एव कर्मचारीयो ने रायपुर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया कार्यक्रम में नगरीय निकय मंत्री ने बचा हुआ सातवाँ वेतन एरियर्स के लिए सचिव को जल्द देने को निर्देश किया।