देश दुनिया
हिंदी न्यूज़ – Young scientist made sanitizer with mahua flower|nation Videos in Hindi
छत्तीसगढ़ के जशपुर के एक युवा साइंटिस्ट ने जिले में सैनेटाइजर (Sanitizer) की कमी को देखते हुए महुआ के फुल से सैनेटाइजर बनाया है. युवा साइंटिस्ट समर्थ जैन इस सैनेटाइजर का जिला प्रशासन एवं महिला स्वसहायता समूह के सहयोग से जिले में मुफ्त वितरण कर रहे हैं. इस सेनेटाइजर को टेस्टिंग के बाद बनाया गया है.