कोरोना वायरस: ममता बनर्जी ने शेयर किया लॉकडाउन एग्जिट प्लान, कहा- केंद्र की गाइडलाइंस का इंतजार | Coronavirus Mamata Banerjee Announced lockdown exit plan said We are still awaiting clear guidelines from Centre | nation – News in Hindi
ममता बनर्जी ने कहा कि जहां छूट दी गई है वहां भी सड़कों और रोड पर इकट्ठा होने की मनाही है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal’s CM Mamata Banerjee) ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर केंद्र की तरफ से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने से पहले हम दुकानों और अन्य जगहों को खोलने के लिए कोई अंतिम फैसला नहीं कर सकते.
ग्रीन जोन में दुकानें खोलने की इजाजत
ममता बनर्जी ने कहा कि जहां छूट दी गई है वहां भी सड़कों और दुकानों के सामने लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है. उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में मार्केट कॉम्प्लेक्स के बाहर की छोटी दुकानें खोलने की छूट है. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन जोन में प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दी गई है. लेकिन इस बसों के अंदर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. इन बसों में 20 से ज्यादा सवारियों को बैठाने की इजाजत नहीं है.
फेरी वालों और फुटपाथ की दुकानें खोलने की अनुमति नहींममता बनर्जी ने कहा कि फेरी वालों का बाजार, फुटपाथ की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. किताबों की दुकानें, हार्डवेयर, स्टेशनरी, पेंट की दुकानें, लॉण्ड्री की दुकानें खुली रहेंगी.
ममता ने बताया कि डॉक्टर्स अपने चेंबर्स खोल सकते हैं लेकिन वहां भी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की तरफ से स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने से पहले हम दुकानों और अन्य जगहों को खोलने के लिए कोई अंतिम फैसला नहीं कर सकते.
कोटा से बंगाल भेजे जा रहे छात्र
ममता बनर्जी ने ये भी जानकारी दी कि राजस्थान के कोटा से आज शाम लगभग 2,500 से 3,000 छात्र बसों में सवार होंगे. उन्हें यहां पहुंचने में 3 दिन लगेंगे.
पश्चिम बंगाल में 725 केस सामने आए हैं, जिसमें से 584 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 119 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 22 लोगों की जान चली गई है.
बता दें कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया. सरकार ने कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों के हिसाब से जगहों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. 20 अप्रैल से ग्रीन जोन में थोड़ी छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें-
UP COVID-19 Update: कोरोना के 1602 एक्टिव केस, अब तक 36 की मौत
पंजाब में 2 हफ्ते बढ़ेगा कर्फ्यू, लोगों को लॉकडाउन से रोजाना 4 घंटे मिलेगी छूट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 29, 2020, 5:26 PM IST