छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को चेकपोस्ट में देनी होगी पूरी जानकारी जिले में कोरोना नियंत्रणकारी गतिविधियां रहेंगी जारी-कलेक्टर श्री एल्मा

छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को चेकपोस्ट में देनी होगी पूरी जानकारी
जिले में कोरोना नियंत्रणकारी गतिविधियां रहेंगी जारी-कलेक्टर श्री एल्मा
 
नारायणपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– नारायणपुर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रणकारी गतिविधियों जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्णय के अनुसार  अब प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के पूर्व सीमा में बनाए गए चेक पोस्ट पर श्रमिकों सहित हर उस व्यक्ति को अपनी पूरी जानकारी और यात्रा विवरण देना होगा जो छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा। यदि कोई व्यक्ति बिना जानकारी दिए प्रवेश करते पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश के पूर्व लोगों को चेक पोस्ट में अपनी पूरी जानकारी और यात्रा विवरण दर्ज कराना होगा और यहां उनके प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हें राज्य की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए है।
कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में सभी अधिकारियों खासकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को इस दिशा में जरूरी कार्यवाही और ग्रामीणों कोे जागरूक करने की बात कही। कलेक्टर ने लोगों से भी अपील की, नारायणपुर शहर या ज़िले के किसी गांव में आते हैं। उसकी सूचना प्रशासन को दें। यसा एसडीएम, सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीओपी और सम्बंधित थाना प्रभारी को भी दे सकते हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि अन्य प्रदेश से आने वाले व्यक्तियों का कोविड- 19 का सेंपल लेना अनिवार्य रूप से करें। और जानकारी से भी अवगत करायें। यह बात मैदानी स्वास्थ्य अमले को भी जरूर बतायंे। इसके साथ ही अन्य ज़िले से श्रमिक / काम पर गए व्यक्ति  अगर प्रशासन के मार्फ़त से आते हैं तो भी स्वास्थ्य परीक्षण और सतर्कता बरती जाये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button