छात्रहित की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा प्राचार्य को ज्ञापन

दुर्ग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने साईंस कॉलेज इकाई अध्यक्ष वेदांस पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को छात्रहित की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर साईंस कॉलेज में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन पश्चात इन लोगों ने प्राचार्य को 6 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और तत्काल निराकरण पर जोर दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मांगों में परीक्षा फार्म के लिए विद्यार्थियों का शुल्क अतिरिक्त रूप से दो बार जमा हो गया है। शुल्क तत्काल वापस किया जाए। महाविद्यालय में हो रहे आडीटोरियम निर्माण की वजह से पार्किंग व्यवस्थ गड़बड़ा गई है। तत्काल व्यवस्था बनायें ताकि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। महाविद्यालय के गार्डन में कचरो का ढेर पड़ा हुआ है। जिसको देखने से प्रतीत होता है कि महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। आगामी ग्रीष्म ऋतु व आगामी परीक्षाओं को देखते हुए महाविद्यालय में पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर कुलर की संख्या बढ़ाने, नोडल महाविद्यालय होने की वजह से रोजाना सैकड़ों छात्रों का आवाजाही लगा रहता है। छायाचित्र (मैप) नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को भटकना पड़ता है। त्वरीत रूप से मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर महाविद्यालय का मैप की व्यवस्था, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा के चारों ओर बने आवरण की नियमित साफ-सफाई शामिल है। प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ शामिल हुई।




