बीजेपी विधायक के विवादित बोल: सब्जी वाले से कहा- मुसलमान होकर नाम गलत बताते हो- BJP MLA says vegetable seller you are Muslim and you are telling fake name controversial statement uprm upas | mahoba – News in Hindi
विधायक बोले- नाम गलत बताया, बेटे ने सही नाम बताया
विधायक का कहना है कि कल एक सब्जी वाला संदिग्ध लग रहा था. लिहाज़ा उससे उसका नाम पूछा गया था और आईडी मांगी गई थी. नाम पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार बताया था लेकिन उसके हाव-भाव ठीक नहीं लग रहे थे. इसके बाद सख़्ती से पूछा गया तो साथ में चल रहे उसके बच्चे ने बताया कि उसका नाम अजीजुर्रमहान है. भाजपा विधायक का कहना है कि ऐसे ही कुछ लोग अपनी पहचान छिपाकर सब्जी बेच रहे हैं या अन्य कामों में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
विधायक बोले- मुख्य सचिव को लिख रहे पत्र, एफआईआर भी कराएंगेविधायक ने कहा कि सरकार की भी जिम्मेदारी है कि सब्जी वाले या जो भी आवश्यक वस्तुओं को बेचने और बांटने में लगे हैं, उनके लिए आईडी कार्ड जारी होने चाहिए. भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि कहीं यह पाकिस्तान या आईएसआई की साजिश न हो. उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे भारत का हिंदू खतरे में है. जिस तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं, उससे पता चलता है. वह खुद मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर हर सब्जी वाले के लिए आईडी कार्ड जरूरी करने की मांग कर रहे हैं. बगैर आईडी कार्ड किसी को सब्जी, सामान बेचने की इजाज़त नहीं देनी चाहिए.
महोबा में चरखारी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजभूषण राजपूत
विधायक ने कहा कि वो इस मामले की पुलिस में शिकायत भी कर रहे हैं. एफआईआर दर्ज कराएंगे.
वीडियो में बातचीत के अंश
विधायक : सही बताओ क्या नाम है?
सब्जीवाला : राजकुमार
विधायक : राजकुमार नाम नहीं है तुम्हारा, सच बोलो क्या नाम है?
वीडियाे बना रहा शख्स : क्या नाम है?
विधायक: सही बोलो नहीं तो मार-मारकर ठीक कर दूंगा तुझे. हे रुक.
वीडियाे बना रहा शख्स: भाग क्यों रहे हो? सही-सही अपना नाम बताओ.
विधायक (सब्जी वाले के बच्चे से) : बेटा तू सही बोल, तू बोलेगा तो तेरा बाप बच जाएगा, नाम क्या है?
बच्चा : अजीजुर्रहमान.
विधायक : झूठ बोल रहा था मुसलमान होके.
सब्जीवाला : सब राजकुमार ही कहते हैं.
बच्चा : अंकल छोड़ दो, अब नहीं करेंगे.
विधायक : बस्ती में दिख नहीं जाना आज के बाद. नहीं तो मार-मार के ठीक कर देंगे. झूठ क्यों बोलते हो राजकुमार नाम तुम्हारा. मुसलमान होकर हिंदू नाम बता रहा है. झूठ बोलकर ये लोग सब्जी बेच रहे हैं.
ये भी पढ़े :-
प्रयागराज से छात्रों की घर वापसी: तीसरे दिन उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भूले
एटा: नहीं सुलझी एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की गुत्थी, फॉरेंसिक टीम पहुंची