देश दुनिया

Irrfan Khan is popular Indian brand ambassador on the global film- Rahul Gandhi – राहुल गांधी ने इरफान की मृत्यु पर कहा- वह वैश्विक सिनेमा में लोकप्रिय भारतीय ब्रांड अंबेसडर थे | nation – News in Hindi

राहुल गांधी ने इरफान की मृत्यु पर कहा- वह वैश्विक सिनेमा में लोकप्रिय भारतीय ब्रांड अंबेसडर थे

राहुल गांधी ने इरफ़ान की मृत्यु पर जताया दुःख

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे.

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे. अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (kokilaben dhirubhai ambani hospital) के आईसीयू (ICU) वार्ड में भर्ती कराया गया था. खान कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे.

राहुल ने ट्वीट किया, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे. वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे.

गांधी ने कहा, ‘इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है.’ गौरतलब है कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

इरफान कैंसर के बाद से ही अपने रूटीन चेकअप के लिए भी कोकिलाबेन अस्‍पताल जाते हैं. इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. साल 2017 जून के महीने में इस बीमारी का पता चलते ही इरफ़ान काम बीच में ही छोड़कर अपना विदेश में इलाज करा रहे थे. इरफ़ान ने न सिर्फ अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी बल्कि समय-समय पर उन्होंने और उनके परिवार ने उनकी तबीयत से जुड़ी अपडेट साझा कर फैंस और मीडिया का शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ें: खिलाड़ी से बागी बने पान सिंह को सबने भुला दिया था, इरफान ने फिर जिंदा कर दिया

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 2:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button