देश दुनिया

धीरे-धीरे लॉकडाउन उठाने से औद्योगिक गतिविधियां चलाना मुश्किल होगा- आनंद महिंद्रा- Mahindra group chairman Anand Mahindra suggests comprehensive lifting of lockdown after 49 days | business – News in Hindi

धीरे-धीरे लॉकडाउन उठाने पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात, सरकार को दिया ये सुझाव

धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने पर औद्योगिक गतिविधियों को चलाना होगा काफी मुश्किल

आनंद महिन्द्रा ने सुझाव दिया कि सरकार को कुल 49 दिनों के बाद व्यापक स्तर पर लॉकडाउन (Lockdown) उठा लेना चाहिए.

नई दिल्ली. महिन्द्रा (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने सुझाव दिया कि सरकार को कुल 49 दिनों के बाद व्यापक स्तर पर लॉकडाउन (Lockdown) उठा लेना चाहिए. उनका कहना है कि यदि देश के विभिन्न हिस्सों में धीरे-धीरे लॉकडाउन को उठता है तो औद्योगिक गतिविधियां चलाना मुश्किल होगा और इसकी गति धीमी होंगी. महिन्द्रा ने माना कि सरकार के लिए लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना बनाना काफी चुनौतीपूर्ण काम है, क्योंकि अर्थव्यवस्था की तमाम चीजें एक दूसरे से काफी कुछ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आगे की योजना बड़े पैमाने पर संक्रमण को नियंत्रित करने और परीक्षण करने पर आधारित होनी चाहिए. केवल हॉटस्पॉट और जनता के अतिसंवेदनशील समूह को ही अलग रखा जाना चाहिए.

49 दिनों का लॉकडाउन बहुत
आनंद महिन्द्रा ने कई ट्वीट करते हुए कहा है, शोध से पता चलता है कि 49 दिन का लॉकडाउन बहुत है. यदि सही है तो यह अवधि तय होनी चाहिए, मेरा मानना है कि लॉकडाउन यदि उठाया जाता है तो यह व्यापक स्तर पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर संक्रमण का पता लगाने और परीक्षण होना चाहिए, जबकि केवल हॉटस्पॉट और जनता के अतिसंवेदनशील वर्ग को ही अलग रखा जाना चाहिए. लॉकडाउन बाद की यही रणनीति होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: किसी स्कीम में निवेश से पहले जान लें कब आपका पैसा होगा दोगुना, नोट कर लें ये नियमऔद्योगिक गतिविधियों को चलाना होगा काफी मुश्किल

महिन्द्रा ने कहा कि यदि लॉकडाउन को धीरे-धीरे अलग अलग क्षेत्रों में उठाया जाता है तो इसका मतलब होगा कि औद्योगिक गतिविधियों को चलाना काफी मुश्किल होगा. जहां तक विनिर्माण कल कारखानों की बात है तो उसमें यदि एक फीडर कारखाना भी बंद रहता है तो उत्पाद अंतिम स्वरूप नहीं ले पाएगा.

देश में 25 मार्च से सार्वजनिक पाबंदी लागू है. इसे दो चरणों में 3 मई तक लागू किया गया है. 20 अप्रैल से ग्रामीण अंचलों में कारखानों और कुछ अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को विनिर्दिष्ट सावधानी तथा राज्यों के निर्देशानुसार पुन: जारी करने की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में खुशखबरी! लाखों पेंशनर्स को मई से मिलेगा बदले Pension नियम का फायदा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 7:58 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button