महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार, जानें अपने राज्य का हाल – Number of corona infected in Maharashtra cross 9000, know what is the condition of your state | nation – News in Hindi
सोमवार शाम से अब तक कुल 51 मरीजों की जान गई है, जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में, 11 की गुजरात में, सात रिपीट सात की मध्य प्रदेश में, पांच की राजस्थान में और एक की मौत जम्मू- कश्मीर में हुई हैं. देश में कोविड-19 से हुई 937 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है. तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है. तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
मंत्रालय के मंगलवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, मध्य प्रदेश में 2,368, राजस्थान में 2,262, उत्तर प्रदेश में 2,043 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,259 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है। पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 697, जम्मू-कश्मीर में 546, कर्नाटक में 520, केरल में 482, बिहार में 346 और पंजाब में 313 हो गई है. हरियाणा में कोरोना वायरस के 296 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं. झारखंड में 103 और उत्तराखंड में 51 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र में 24 घंटों में 729 नए मामले सामने आए
मुंबई. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 729 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,318 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 31 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इस प्रकार राज्य में अब तक 400 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमण के 9,318 मामले सामने आए हैं जिनमें 729 नए मामले हैं. वहीं 400 लोगों की मौत हुई है और 1,388 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 7,530 लोगों का उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें :-