देश दुनिया

आंध्र प्रदेश: कोरोना वारियर्स की मदद करेगा रोबोट, संक्रमितों को दवाइयां और अन्‍य सेवाएं देगा | Andhra Pradesh officials have introduced a robot to send medicines and other things to covid 19 patients | nation – News in Hindi

आंध्र प्रदेश: कोरोना वारियर्स की मदद करेगा रोबोट, संक्रमितों को दवाइयां और अन्‍य सेवाएं देगा

आंध्र प्रदेश में कोरोना मरीजों को रोबोट देना दवा.

ये रोबोट साइसोलेश वार्ड में मरीज और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के बीच का माध्‍यम बन सकता है. इस रोटोट का नाम NLLWART है. यह रोबोट आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर जिले में सेवाएं भी दे रहा है.

नेल्‍लोर. कोरोना संक्रमित (CoronaVirus) लोगों का इलाज करने में लगे डॉक्‍टर और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस महामारी की चपेट में आकर कई डॉक्‍टर और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी अपनी जान भी गंवा चुके हैं. ऐसे में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से आई ये खबर थोड़ी राहत देने वाली है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों को दवाइयां और अन्‍य सेवाएं देने के लिए एक रोबोट को पेश किया गया है.

ऐसा कहा जा रहा है कि ये रोबोट साइसोलेश वार्ड में मरीज और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के बीच का माध्‍यम बन सकता है. इस रोटोट का नाम NLLWART है. यह रोबोट आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सेवाएं भी दे रहा है. आंध्र प्रदेश में पहली बार कोरोना मरीजों के इलाज में रोबोट की सेवाएं शुरू की जा रही हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि सभी रिजनल कोविड सेंटरों पर ये रोबोट सेवाएं देंगे. नेल्लोर जिले की हेल्पिंग हैंड्स सेवा संस्था के संचालकों ने जिले के अधिकारियों को इस रोबोट को सौंपा.

कोविड-19 : आंध्र प्रदेश ने मृत्यु ऑडिट पैनल का गठन कियाआंध प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 के सभी मामलों के रिकॉर्ड की जांच करने के लिए नौ सदस्यों की राज्य स्तरीय मृत्यु ऑडिट कमेटी का गठन किया. ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत के कारण का पता लगाया जा सके.

आंध्र प्रदेश के विशेष मुख्य सचिव के एस जवाहर रेड्डी ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा निदेशक करेंगे. यह समिति मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ विचारविमर्श भी करेगी. उन्होंने बताया कि यह समिति अपनी रिपोर्ट कोविड-19 के लिए राज्य के नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त को सौंपेगी.

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1259 हो गयी जिसमें से 970 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 

CSIR-CMERI ने तैयार किया रोबोटिक उपकरण, कोरोना योद्धाओं की ऐसे करेगा मदद

बंदरों पर कारगर रही कोरोना वैक्‍सीन, अब ह्यूमन ट्रायल को मोटी रकम देगा ब्रिटेन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 5:30 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button