देश दुनिया

COVID-19: चीनी रैपिड टेस्ट किट इस्तेमाल बंद करने के ICMR के फैसले से चीन चिंतित, कहा- मुद्दा सुलझाएंगे । China worried over ICMR s decision not to use Covid-19 test kit by Chinese companies | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. चीन (China) ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी दो कंपनियों (Chinese Firms) की ओर से मुहैया कराई गई कोविड-19 त्वरित जांच किट (Covid-19 Rapid Test Kit) के आकलन के परिणाम और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा इनका उपयोग नहीं किए जाने के फैसले से “बेहद चिंतित” है. उसने उम्मीद जताई कि भारत “तार्किक एवं उचित ढंग” से इस मुद्दे को सुलझाएगा.

ICMR ने सोमवार को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) से चीनी कंपनियों- गुआंगझू वोंडफो बायोटेक और झुहाई लिवजोन डायग्नोस्टिक से खरीदी गई कोविड-19 त्वरित जांच किट (Covid-19 Rapid Test Kit) का इस्तेमाल बंद करने को कहा क्योंकि इनके परिणामों में ‘‘बड़ा अंतर” देखने को मिल रहा था.

चीनी उत्पादों को खराब बताना, पूर्वाग्रह से भरा- चीनी दूतावास
चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने कहा, “हम आकलन के परिणामों और ICMR के फैसले से बेहद चिंतित हैं. चीन निर्यात किए गए चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता को बहुत महत्व देता है.” एक बयान में उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कुछ लोगों द्वारा चीनी उत्पादों (Chinese Products) को ‘खराब’ बताना और मुद्दों को पूर्वाग्रह के साथ देखना अनुचित एवं गैर जिम्मेदाराना है.” हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह किन व्यक्तियों की बात कर रही थीं.चीनी प्रवक्ता ने कहा-चीन नई दिल्ली के साथ संयुक्त रूप से करेगा काम

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन वैश्विक महामारी (Pandemic) के खिलाफ जंग में भारत का समर्थन करता है और दोनों देश के लोगों को संक्रमण से जल्द से जल्द उबारने के लिए नई दिल्ली के साथ संयुक्त रूप से काम करेगा.

भारत ने करीब दो हफ्ते पहले चीनी कंपनियों से करीब 5,00,000 त्वरित एंटीबॉडी जांच किट (Rapid Antibody Test Body) खरीदी थीं और उन्हें उन राज्यों को वितरित किया गया था जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे.

सरकार ने सही प्रदर्शन न करने के बाद खरीद कर दी थी रद्द
एक पत्र में, ICMR ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से ये किट केंद्र सरकार (Central Government) को वापस करने को कहा है ताकि इन्हें कंपनियों को लौटाया जा सके. सरकार ने कहा कि इसमें एक भी पैसे का नुकसान नहीं हुआ क्योंकि किट की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को कोई भुगतान (Payment) नहीं किया गया था. सरकार ने कहा कि उपकरणों (Kits) के सही ढंग से प्रदर्शन न करने के बाद इन दो चीनी कंपनियों से किट की खरीद रद्द कर दी गई है.

सही स्थिति जानने के लिए चीनी दूतावास, ICMR और चीनी कंपनियों के संपर्क में
अपने बयान में रोंग ने कहा कि चीनी दूतावास “सही स्थिति’’ जानने के लिए ICMR और दोनों चीनी कंपनियों के करीबी संपर्क में है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन न सिर्फ कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारती का इमानदारी से समर्थन कर रहा है बल्कि उसकी मदद के लिए ठोस कदम भी उठा रहा है.

जी रोंग ने कहा, “इन दो चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित कोविड-19 एंटीबॉडी त्वरित जांच किट को यूरोप, एशिया (Asia) और लातिन अमेरिका के कई देशों में निर्यात किया गया है और इन्हें स्वीकृत भी किया गया है.” उन्होंने कहा, “हमें यह भी पता चला है कि कोविड-19 एंटीबॉडी त्वरित जांच किट (Antibody Rapid Test Kit) के संचयन, परिवहन एवं प्रयोग की सख्त शर्तें हैं. उत्पाद में उल्लेखित निर्देशों के अनुरूप पेशेवरों द्वारा कोई भी काम नहीं किए जाने पर जांच परिणामों में भिन्नता आ सकती है.”

भारत, चीन के सद्भाव और निष्ठा का सम्मान करेगा: चीनी दूतावास
चीनी दूतावास (Chinese Embassy) की प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि भारत, “चीन के सद्भाव और निष्ठा का सम्मान करेगा, तथ्यों के आधार पर संबंधित चीनी कंपनियों से समय पर संवाद को मजबूत करेगा और तार्किक एवं उचित ढंग से इसे सुलझाएगा.”

जी रोंग ने कहा, “वायरस मानवता का साझा दुश्मन है. केवल साथ काम कर हम इस वैश्विक महामारी (Pandemic) के खिलाफ जंग जीत जाएंगे. भारत में महामारी की स्थिति के बाद चीन भी वही महसूस कर रहा है, उसने महामारी नियंत्रण, बचाव एवं इलाज संबंधी अपनी सूचनाएं साझा कीं और भारत को चिकित्सीय उपकरण दान में दिए.” प्रवक्ता ने कहा कि चीन और भारत ने कोविड-19 प्रकोप (Covid-19 Crisis) के बाद से करीबी संवाद एवं सहयोग बरकरार रखा है.

यह भी पढ़ें:- चीन- कोरोना के लिए खोला गया विशेष अस्पताल बंद होगा, अन्‍य 16 अस्पताल भी बंद



Source link

Related Articles

Back to top button