अब 2 चीनी कंपनियों से एंटीबॉडी टेस्टिंग किट नहीं लेगा भारत, ICMR ने राज्यों से कहा वापस करें खराब किट | ICMR will has stopped further antibody testing kits from 2 chinese company covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi


चीन की दो कंपनियों की खराब निकली टेस्ट किट.
ICMR ने चीन (China) की दो कंपनियों ग्वांगझू वोंडफो बायोटेक और झुआई लिवजॉन डायग्नोस्टिक से एंटीबॉडी टेस्ट किट (Antibody testing kit) मंगाई थीं.
ICMR ने इसके लिए सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राज्यों की मांग पर आईसीएमआर ने चीन की दो कंपनियों ग्वांगझू वोंडफो बायोटेक और झुआई लिवजॉन डायग्नोस्टिक से एंटीबॉडी टेस्ट किट मंगाई थीं. लेकिन कई राज्यों ने इनमें खामी की शिकायत की है. ऐसे में सभी राज्य इन दोनों कंपनियों की ओर से भेजी गईं एंटीबॉडी टेस्ट किट को तुरंत वापस करें. ताकि इन्हें वापस भेजा जा सके.
Due to wide variation in sensitivity, states have been advised to stop using and return antibody testing kits from Guangzhou Wondfo Biotech and Zhuhai Livzon Diagnostics. It is to clarify that no further order has been placed to these companies. #IndiaFightsCorona @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/s011AYGfpX
— ICMR (@ICMRDELHI) April 28, 2020
आईसीएमआर की ओर से यह भी कहा गया है कि अब भविष्य में इन दोनों चीनी कंपनियों को इस संबंध में कोई भी ऑर्डर नहीं दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि चीन से पिछले सप्ताह आयात की गई रैपिड जांच किट से पश्चिम बंगाल सहित कुछ राज्यों में सटीक परिणाम नहीं मिलने के बाद आईसीएमआर ने इनके इस्तेमाल को फिलहाल रोक दिया था.
आईसीएमआर द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि रैपिड जांच किट की आपूर्ति के सौदे से भारत को कोई आर्थिक क्षति नहीं हुई है. इसमें कहा गया है कि आईसीएमआर ने करार की शर्तों के तहत कंपनी को किट की आपूर्ति के एवज में अग्रिम भुगतान नहीं किया है.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को बताया गया था कि आईसीएमआर ने चीन की दो कंपनियों (बायोमेडीमिक्स और वोंडफो) से त्वरित जांच किट की खरीद का करार किया था. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों इन किट की आपूर्ति के बाद फील्ड परीक्षण के दौरान इनसे सटीक परिणाम नहीं मिलने पर आईसीएमआर ने आपूर्तिकर्ता कंपनियों के विरुद्ध करार की शर्तों के मुताबिक कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:- चेन्नई में दो पुलिसकर्मियों समेत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए तीन और लोग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 5:32 PM IST