COVID-19 के प्रसार के बीच बीमार वरिष्ठ नागरिकों को एहतियातन ऑक्सीजन थेरेपी दे रहा BMC । BMC giving precautionary oxygen therapy to sick seniors amidst the spread of COVID-19 | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/oxygen.jpg)
![COVID-19 के प्रसार के बीच बीमार वरिष्ठ नागरिकों को एहतियातन ऑक्सीजन थेरेपी दे रहा BMC COVID-19 के प्रसार के बीच बीमार वरिष्ठ नागरिकों को एहतियातन ऑक्सीजन थेरेपी दे रहा BMC](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/oxygen.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
बीएमसी के कर्मचारी लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी देते हुए (फोटो- News18)
बीएमसी (BMC) के मुताबिक अभी तक कुल 4 हजार वरिष्ठ नागरिकों को दो या उससे अधिक स्वास्थ्य समस्याओं (Health Issues) के साथ पाया गया है. जिनमें से, करीब 1000 से ज्यादा के खून में 95% से कम ऑक्सीजन (Oxygen) की जानकारी जांच के दौरान मिली है.
बीएमसी (BMC) ने बताया है कि अभी तक कुल करीब 32 हजार घरों का सर्वे (Survey) उनकी टीमें कर चुकी हैं.
BMC के सर्वे में एक हजार से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों के खून में 95% से कम मिला ऑक्सीजन
बीएमसी के मुताबिक अभी तक कुल 4 हजार वरिष्ठ नागरिकों को दो या उससे अधिक स्वास्थ्य समस्याओं (Health Issues) के साथ पाया गया है. जिनमें से, करीब 1000 से ज्यादा के खून में 95% से कम ऑक्सीजन की जानकारी जांच के दौरान मिली है. इसलिए इन लोगों को ऑक्सीजन थेरेपी (Oxygen Therapy) पर रखा जा रहा है. यानि इन नागरिकों को कृत्रिम तरह से ऑक्सीजन दी जा रही है.मंबई में 5,589 मरीज हैं कोरोना संक्रमित, 15 लोगों की हो चुकी है मौत
महाराष्ट्र में कोराना संक्रमण के अब तक 8590 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 369 की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई की हालत और भी ज्यादा खराब दिखाई पड़ती है. मुंबई में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 395 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,589 पहुंच गया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के मुताबिक मुंबई में सोमवार को 15 संक्रमित व्यक्तियों (Infected People) की मौत हो गई और मृतक आंकड़ा 219 पर पहुंच गया. संक्रमण से मरे इन 15 लोगों में से 10 पुरानी बीमारी से ग्रसित थे.
वहीं महाराष्ट्र में ही सोमवार को एक अन्य बड़े शहर पुणे (Pune) में कोरोना वायरस के 84 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण (Infection) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,384 हो गई और बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई.
यह भी पढ़ें: COVID-19- ICMR ने चीनी रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल बंद किया, चीन ने जताई चिंता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 6:58 PM IST