देश दुनिया

कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने कहा- गुजरात के वाहन उद्योगों में फिर से काम शुरू | CoronaVirus Work has started in some industries in Sanand Gujarat Home Ministry | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने कहा- गुजरात के वाहन उद्योगों में फिर से काम शुरू

. गुजरात के साणंद में कुछ उद्योगों में काम शुरू हो गया है : गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय (Home Ministry) में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि दो टीमें गुजरात में अहमदाबाद और सूरत भेजी गयी थीं.

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय की एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद भेजी गयी अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने (आईएमसीटी) पाया है कि अहमदाबाद के साणंद औद्योगिक बेस में वाहन उद्योगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वहां काम हो रहा है.

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने मंगलवार को दैनिक प्रेस वार्ता में कहा कि दो टीमें गुजरात में अहमदाबाद और सूरत भेजी गयी थीं. श्रीवास्तव ने रिपोर्ट का विवरण देते हुए कहा कि अहमदाबाद गयी टीम ने पाया कि साणंद औद्योगिक बेस में दवा उद्योग में काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि बेस में वाहन औद्योगिक इकाइयों ने भी काम शुरू कर दिया है और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम हो रहा है. उन्होंने टीम के ब्योरे का हवाला देते हुए कहा कि कुल 50,000 श्रमिकों में से करीब 30,000 श्रमिक काम पर लौट चुके हैं.

महाराष्ट्र: 13448 औद्योगिक इकाइयों को कामकाज बहाल करने की अनुमति मिलीमहाराष्ट्र में 13448 औद्योगिक इकाइयों को अपना कामकाज बहाल करने की अनुमति मिली है. उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केंद्र सरकार ने राज्यों को 20 अप्रैल से औद्योगिक गतिविधियां बहाल करने की इजाजत देने की सलाह दी थी जो कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन के चलते थम गयी थी.

इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार के वीडियो कांफ्रेंस में भी चर्चा हुई थी और मोदी ने राज्यों से नियमों में ढील देने पर अपनी नीतियां बनाने को कहा था. देसाई ने कहा, ‘एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) उद्योगों की स्वघोषित सूचनाओं के आधार पर इजाजत जारी कर रहा है.’

25000 से अधिक आवेदन आए थे
उन्होंने कहा, ‘राज्य उद्योग विभाग को अबतक 25000 से अधिक आवेदन मिले हैं और 13448 इकाइयों को इजाजत गयी है.’ कामकाज बहाल करने के साथ ही औद्योगिक इकाइयां को एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित करना, कर्मचारियों के रहने का अस्थायी प्रबंध करना एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराना होगा.

देसाई ने कहा, ‘श्रमिकों को कुछ काम मिलना चाहिए और औद्योगिक गतिविधि बहाल होने पर ठहराव की वर्तमान स्थिति में कुछ गतिशीलता आएगी.’ स्थानीय सूत्रों के अनुसार राज्य के उन क्षेत्रों में छोटी औद्योगिक इकाइयों ने कामकाज चालू कर दिया है जहां महामारी का असर नहीं है.

ये भी पढ़ें:

PM मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से की बात, कहा- दोनों देश करीबी सहयोगी

COVID19: खाड़ी देशों से भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया और नौसेना तैयार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 6:44 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button