Uncategorized

तीन साल साल बाद भी नहीं सुलझा भाजपा नेत्री की हत्या का मामला

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भटगांव- कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तीन साल पहले एक सक्रिय भाजपा नेत्री की हत्या कर शव को संदिग्ध अवस्था में स्कूल प्रांगण में फेंक दिया गया था। अब तीन वर्ष से भी अधिक समय हो गए उनके हत्यारे आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब भाजपा नेत्री की मां-बाप ने विधायक से न्याय की गुहार लगाई है।

बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम जुनवानी नवापारा में भाजपा नेत्री मालती बंजारे की 6 नवंबर 2015 को अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर उनके शव को स्कूल प्रांगण में फेंक दिया गया था। जिनकी हत्या हुए आज तीन वर्ष से भी ज्यादा हो गए हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक उन हत्यारों को नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार बनते ही मृतिका के माता-पिता ने क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय को एक लिखित शिकायत कर न्याय मांगा है। वहीं दूसरी ओर विधायक चंद्रदेव राय ने इस हत्याकांड को चर्चित कांड बताते हुए कहा कि जांच करने के लिए जिला के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से को मांग की है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकार इस हत्या की जांच नहीं करा पाई। विधायक ने मृतिका के माता-पिता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिलकर उधास्तरीय जांच कराने की बात कह कर अस्वस्थ किया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button