देश दुनिया

Corona virus JP Nadda told party MLAs and activists work like bridges between administration and public | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: जेपी नड्डा ने पार्टी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा- प्रशासन और जनता के बीच सेतु बने

नड्डा ने यह भी कहा कि प्रशासन से अव्यवहारिक मांग नहीं करें.

जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा असम (Assam) के विधायकों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पर जारी दिशा-निर्देशों को लेकर चर्चा की.

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने मंगलवार को पार्टी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु के रूप में काम करना है. नड्डा ने कहा कि सेतु के तौर पर काम करते हुए उन्हें लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ प्रशासनिक दिशा निर्देशों के प्रति जागरूक करना है.

असम के विधायकों संग की चर्चा
जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा असम (Assam) के विधायकों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण पर जारी दिशा-निर्देशों को लेकर चर्चा की. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चाहे कहीं गाड़ी से जाना हो या कोई और बात हो…सभी चीजों के लिये दिशा निर्देश जारी किये गए हैं, उन्हें पढ़े और ‘रोल मॉडल’ बने. उन्होंने पार्टी विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि सावधान रहें एवं सभी से संवाद बनाए रखें. नड्डा ने यह भी कहा कि प्रशासन से अव्यवहारिक मांग नहीं करें.

जनता से संवाद का काम जरूरीनड्डा ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु के रूप में काम करें. उनकी (जनता) हर जरूरत को पूरा करने एवं उनको आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराकर जागरूक करने का काम करें. ’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि राजनीति के अपने काम को जारी रखते हुए जनता से संवाद और उन्हें समझाने का काम भी महत्वपूर्ण है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें लम्बी लड़ाई की तैयारी रखनी है. हमें पृथक-वास में रहने वाले लोगों का भी ध्यान रखना है.

ये भी पढ़ें-
Covid19: लगातार कोशिश के बाद भी महाराष्ट्र के इन शहरों में कम नहीं हो रहे केस

कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने कहा- गुजरात के वाहन उद्योगों में फिर से काम शुरू

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 7:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button