ट्रक चालकों को होगा फायदा, 31 मई तक बढ़ सकती है ई-वे बिल की वैलिडिटी – E-way bill is applicable on supply of more than 50000 and validity of e-way bill up to 100 km is one day | business – News in Hindi
ट्रक चालकों-कारोबारियों के लिए खुशखबरी
लॉकडाउन से मुसीबत में फंसे कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार ई-वे बिल की वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ा सकती है. इससे नेशनल हाइवे, राज्यों की सीमाओं पर अटके ट्रकों की परेशानी कम होगी.
ये भी पढ़ें: PM-Kisan योजना लिस्ट में ऐसे रजिस्टर कराएं अपना नाम, 2000 पाने का सुनहरा मौका
गुड्स ट्रक नेशनल हाइवे पर अटके
लॉकडाउन से गुड्स ट्रक नेशनल हाइवे पर अटके पड़े हैं. 50,000 से ज्यादा की सप्लाई पर ई-वे बिल लगता है और 100 किमी तक ई-वे बिल की वैलिडिटी 1 दिन होती है. वहीं कार्गो ट्रक के मामले में 20 किमी पर 1 दिन की वैलिडिटी होती है. लॉकडाउन के कारण देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर माल से लदे ट्रक फंसे हुए हैं. इस कदम से इन ट्रकों को फायदा होगा. ई-वे बिल की जरूरत एक राज्य से दूसरे राज्य में 50 हजार रुपये से अधिक की माल ढुलाई में होती है.ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस गुल्लक में हर महीने जमा करें 1 हजार, मिलेगा करीब 70 हजार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 7:59 PM IST