COVID-19 से जंग के लिए दिए पैसे वापस मांगने वाले BJP MLA श्याम प्रकाश को पार्टी ने भेजा नोटिस | COVID-19: Bharatiya Janata Party sent notice to BJP MLA Shyam Prakash | hardoi – News in Hindi


गोपामऊ सुरक्षित सीट से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को नोटिस (फ़ाइल तस्वीर)
भाजपा विधायक श्यामप्रकाश को पार्टी की तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के आचरण के विरुद्ध आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से वक्तव्य देने की शिकायत प्राप्त हुई है

भाजपा विधायक श्याम प्रकाश से पार्टी ने मांगा जवाब
एक हफ्ते में मांगा जवाब
भाजपा विधायक श्यामप्रकाश को पार्टी की तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के आचरण के विरुद्ध आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से वक्तव्य देने की शिकायत प्राप्त हुई है. जो समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है. इसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है अतः प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार आप को निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कार्यालय को भेजने का कष्ट करें. ये नोटिस प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश भाजपा मुख्यालय प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने जारी किया है और इसकी प्रतिलिपि क्षेत्रीय अध्यक्ष/क्षेत्रीय संगठन मंत्री अवध क्षेत्र लखनऊ व जिला अध्यक्ष भाजपा हरदोई को भी प्रेषित की गई है.बता दें कि भाजपा विधायक श्यामप्रकाश के पूर्व में दिए गए बयानों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई खरीद में भ्रष्टाचार की खबरें मिलने के बाद विभाग को दी गयी अपनी निधि का हिसाब मांगा था और हिसाब न मिलने के बाद उन्होंने अपनी निधि वापस मांगी थी. जिसके ठीक बाद भाजपा विधायक को नोटिस मिलने से कयासों का बाजार गर्म हो गया है. बता दें कि महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. इस संकटकाल में कोरोना से जंग के लिए कई विधायकों व सांसद ने अपनी निधि से पैसा दिया था, लेकिन जैसे ही संकटकाल में और फंड जोड़ने के लिए इनकी निधियों से कटौती का प्रस्ताव सरकार ने दिया तो इनमें से कई अपनी निधि वापस लेने के लिए परेशान घूम रहे हैं. पहले भाजपा के एमएलसी सहित चार विधायकों व बसपा की एक विधायक ने पत्र लिखकर निधि की धनराशि का उपयोग करने से मना कर दिया. फिर हरदोई जिले के विधायक अपने 25 लाख रुपए इस आधार पर मांगने लगे कि उन्हें लगता है कि उसका सही उपयोग नहीं हो रहा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हरदोई से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 11:44 PM IST