रेलवे फार्मासिस्ट निकला कोरोना पॉजिटिव, मेरठ का जागृति विहार इलाका सील | railway-pharmacist-found-covid-19-positive-jagriti-vihar-area-sealed-in-meerut | meerut – News in Hindi


रेलवे फार्मासिस्ट निकला कोरोना पॉजिटिव.
मेरठ से गाजियाबाद रोज आता-जाता था फार्मासिस्ट. COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में किया गया आईसोलेट. मेरठ में 94 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा.
प्रशासन ने सील किया इलाका
रेलवे फार्मासिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ के जागृति विहार इलाके को एहतियातन सील कर दिया है. साथ ही युवक के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. बताया गया कि बीते 24 अप्रैल को इस युवक का सैंपल गाजियाबाद में लिया गया था. आज युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक को आईसोलेशन में भेजने और उसके परिवार के 4 सदस्यों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
कोरोना की जांच में आएगी तेजीइधर, मेरठ के नोडल अफसर और प्रमुख सचिव सिंचाई टी. वेंकटेश ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जांच में और तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोशिश कर रहा है कि कोरोना टेस्ट का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सके. कोशिश है कि सैंपल लेने के बाद मात्र 6 घंटे में जांच रिपोर्ट दी जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर ऐसा संभव हो पाया, तो कोरोना महामारी के नियंत्रण में मदद मिलेगी. नोडल अफसर ने मेरठ में कोरोना की रोकथाम को लेकर आज जिले में चल रही सामुदायिक रसोई और हॉटस्पॉट इलाकों का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-
मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी न खरीदने का बयान देकर फंसे विधायक, मिला नोटिस
COVID-19: बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस, डीएम ने कल बनारस बंद का किया ऐलान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मेरठ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 10:43 PM IST