छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम हुआ सख्त, लॉकडाउन का उल्लंघन करने व बिना मास्कवालों पर धड़ाधड़ कर रही है कार्यवाही

उनतीस हजार रूपये से अधिक का वसूला जुर्माना
भिलाई। कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालो एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी शासन के गाईड लाईन का पालन नहीं करने वाले लोगो और दुकानदारों के खिलाफ जिला दण्डाधिकारी दुर्ग के आदेश पर रिसाली निगम प्रशासन अब सख्त कदम उठा रही है। अनाधिकृत दुकानदारों द्वारा ग्राहकों सेे मास्क लगाने हेतु प्रेरित नहीं करने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराने वाले दुकानदारों को शटर डाउन करने एवं दुकान सील कर देने की चेतावनी दी गई है। उक्त हेतु रिसाली निगम प्रशासन द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु नागरिकों एंव दुकानदरों में जागरूकता लाने के लिए सभी वार्डो में मुनादी भी करायी जा रही है। आज सोमवार को रिसाली निगम आयुक्त श्री प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त श्री रमाकांत साहू के निर्देश पर निगम की उडनदस्ता टीम द्वारा आक्रमण अंदाज में सभी वार्डो के चैक चैराहों एवं बाजारों में लोगो एवं दुकानदारों से नियम निर्देशों के पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया। उडनदस्ता टीम द्वारा मौहारी मरोदा के व्यवसायी श्री झुमुक लाल द्वारा दुकान खोलकर बिडी सिगरेट एवं तम्बाखु बेचने पर राशि रूपये 3000/- का अर्थदण्ड रोपित किया गया। वार्ड क्र. 42 नेवई के कृष्णा सेन द्वारा सेलुन दुकान खोलकर व्यवसाय करते पाये जाने पर 1000/- रूपये का जुर्माना वसूला गया । टंकी मरोदा के एक व्यवसायी द्वारा निर्धारित समय के पूर्व ही दुकान संचालित करते पाये जाने पर रू. 500/-  का दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया एवं टंकी मरोदा में ही देवांगन हॉटल द्वारा कचैाडी बेचते पाये जाने पर रू. 5000/- का दाण्डिक शुल्क काटा गया और भविष्य में निर्धारित समय पर ही दुकान खोलने एवं बंद करने की चेतावनी दी गई। वार्ड क्र. 41 डुण्डेरा के साप्तहिक बाजार सब्जी विक्रेता तथा दुकानदारों से रू. 2600/- दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया। कृष्णा टॉकिज रिसाली के केशवानी टाईल्स व्यवसायी को नियम निर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाकर दुकान बंद कराया गया। वार्ड क्र. 63 रूआबांधा बस्ती में किराना दुकान व्यवसायी से मास्क नहीं लगाने पर रू. 500/- वसुल किया गया तथा उ?नदस्ता टीम द्वारा निगम क्षेत्रों के चैक चैराहों पर बेवजह बिना मास्क के घुमते पाये जाने पर आर्थिक दण्ड वसूल किया गया। आज उडनदस्ता टीम द्वारा 17000/- की दाण्डिक शुल्क वसूली की गई। आज कि गई कार्यवाही में रिसाली निगम के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. साहू, सहायक अभियंता श्री बी.के. सिंह, प्रभारी राजस्व अधिकारी  हरचरण सिंह अरोरा, सहायक राज.निरीक्षक  विनोद शुक्ला, कार्या.सहा.ग्रेड 2, गोपाल सिन्हा प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, संतोष तिवारी, प्रकाश साहू रमेश्वर निषाद,  खिलेन्द्र साहू पुनित बंजारे, रमेश शर्मा, अनिल देशमुख, छगन साहू, पुषण देशमुख हीरामणी चन्द्राकर, प्रदीप चन्द्राकर, रोशन निषाद, शंकर गजपाल, तरूण यादव राकेश पाण्डेय आदि शामिल रहें है।

Related Articles

Back to top button