छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल एसीसी एरिया में पेड़ों की कटाई, आखिर किसका संरक्षण ?

भिलाई। भिलाई से सटे जामुल नगर पालिका के एसीसी एरिया में पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई हो रही है। आश्चर्यजनक तो यह है कि पेड़ लगाने वाला एसीसी प्रबंधक खुद मौन है। एसीसी सीमेंट कंपनी ने जामुल को हरा भरा रखने तथा प्रदूषण मुक्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए थे। जिसमें सागौन जैसे बेशकीमती पेड भी शामिल हैं। उक्त बातें पर्यावरण संरक्षण समिति के लोगों ने कही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए लकड़ी माफिया सक्रिय हो गए हैं। स्वभाविक है कि ये बगैर सरकारी संरक्षण के ऐसा हौसला नहीं पेड काटने और कटवाने वाले नही दिखा सकते । ठीक उसी तरह जैसे लकड़ी माफिया सरकारी संरक्षण में गांव गांव से प्रतिबंधित पेड़ों को सरेआम काटते करते है, और परिवहन कर आरा मिलों तक ले भी जाते हैं। इसकी जानकारी वन विभाग, पर्यावरण संरक्षण मंडल सभी को है और सांठगांठ इतनी तगड़ी है कि सब तक सबका हिस्सा पहुंच जाता है। एसीसी एरिया में पेड़ों की कटाई…एसीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रहा है।
हेमंत देवांगन जी, पर्यावरण संरक्षण समिति की प्रचार प्रभारी व जामुल कामिनी निषाद सहित इनके साथियों ने इस मामले को सामने लाने का कार्य करते हुए इन्होंने जिले के  कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान में ले और दोषियों पर कार्यवाई की जाए और बाकी बचे हुए पेड़ों की सुरक्षा का इंतजाम भी किया जाए।

Related Articles

Back to top button