खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

इन्स्टाग्राम पर चाईल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो अपलोड करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली में की गयी थी रिपोर्ट,

करीब एक साल पहले किया था सोशल मीडिया में विडियों अपलोड


भिलाई। पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो सोशल साईट्स इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले मुकेश कुमार पिता मोतीलाल, उम्र 31 साल, शांति नगर, सुपेला सड़क 6  को आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत आज गिरफ्तार कर लिया है ।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीसीपीडब्लुसी योजना अंतर्गत बच्चों तथा महिलाओं से संबंधित सायबर अपराधों के नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल में आम लोगों से इस तरह की शिकायते आमंत्रित की जाती हैं। जिसकी समुचित जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाती है। इसी तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय रायपुर को प्राप्त शिकायत से संबंधित अपराध थाना भिलाईनगर के अपराध क्र. 174/2020 धारा 67 आईटी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत यादव  के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पिता मोतीलाल उम्र 31 साल, शांतिनगर, सुपेला, सड़क 6ए जो कि, कांँच की दुकान मे काम करता है जिसे गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि, मई 2019 मे ंउसने अपने मोबाईल के जरिये इंस्टाग्राम मे बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियों अपलोड किया था। यह प्रकरण ऐसे लोगों के लिये सबक है जो कि, अपने मोबाईल एवं अन्य तकनीकी संसाधन के माध्यम से विभिन्न सोशल साईट्स जैसे  वाट्स अप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, शेयर चैट, यू-ट्युब, टिक-टॉक के माध्यम से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील सामाग्री अथवा धार्मिक तथा सम्प्रदायिक भावनाओं को प्रभावित करने वाले अवांछित सामाग्री का आदान प्रदान करते है ।

Related Articles

Back to top button