कर्नाटक में कोरोना की मार, महीने भर में 1 से बढ़कर 6 जिले हो गए रेड जोन | karnataka added 6 red zones in just 1 month covid 19 coronavirus lockdown | nation – News in Hindi


देश में लगा हुआ है लॉकडाउन.
25 मार्च को देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने से पहले कर्नाटक (karnataka) के सिर्फ एक जिले में ही 15 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के सक्रिय मामले थे.
कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कारण कर्नाटक के जिलों को चार रंग की श्रेणियों में बांटा गया है. पहली है रेड जोन. इसमें बेंगलुरु और मैसुरु समेत 6 जिले शामिल हैं. इसके बाद है ऑरेंज व येलो जोन. इनमें प्रत्येक में 5-5 जिले शामिल हैं. इसके बाद 10 जिले ग्रीन जोन हैं.
25 मार्च को देश में लॉकडाउन लगाए जाने से पहले कर्नाटक के सिर्फ एक जिले में ही 15 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले थे. यह जिला था बेंगलुरु नगर. आधा अप्रैल गुजरते-गुजरते मैसुरु और बेलागावी भी रेड जोन में शामिल हो गए. सोमवार को तीन और जिले विजयपुरा, बागलकोट और कालाबुर्गी भी इस सूची में शामिल हो गए. अप्रैल के मध्य में ये तीन जिले 6 से 14 संक्रमित लोगों की संख्या के साथ ऑरेंज श्रेणी में थे.
यह भी पढ़ें: बंगाल: राज्यपाल ने कहा TMC नेता कर रहे COVID-19 पर असफलता छिपाने की कोशिश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 9:42 PM IST